Mizoram Election Result 2023: आज मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे, 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती…यहाँ देखें रिजल्ट…

Mizoram Election Result 2023: आज मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे, 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती…यहाँ देखें रिजल्ट…

December 4, 2023 Off By NN Express

Mizoram Election results 2023: देश के चार बड़े राज्य (राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना) के चुनावी नतीजों आ चुके हैं. जनता ने हिंदी पट्टी के तीनों प्रदेश राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा को भारी बहुमत से जीत दिलाई है. ऐसे में अब सबकी नजर आज यानि 4 दिसंबर 2023 के दिन, मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजों पर होगी. गौरतलब है कि, पूर्व में मिजोरम की मतगणना की तारीख भी बाकि राज्यों के साथ ही 3 दिसंबर को तय की गई थी, मगर बाद में इसे बदलकर आज यानि सोमवार को तय कर दी गई. मालूम हो कि मिजोरम में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं, जिसपर इस बार कुल 174 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बीते 7 नवंबर को यहां मतदान कराया गया था.

गौरतलब है कि, मिजोरम सरकार का कार्यकाल अगली 17 दिसंबर 2023 को खत्म हो रहा है. जहां फिलहाल सीएम जोरामथांगा की मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाल से सीएम जोरामथांगा की पार्टी 27 सीटों के साथ बहुमत में हैं. यहां बीते 7 नवंबर 2023 को मिजोरम की कुल 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था.

ZPM पार्टी को मिल सकती है बढ़त

मालूम हो कि, मतगणना से पहले आए तमाम एग्जिट पोल्स में राज्य में सत्ता परिवर्तन की तस्वीर देखने को मिल रही है. इनमें ज्यादातर पोल्स प्रदेश में त्रिशंकु सरकार की संभावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. एग्जिट पोल्स की मानें तो, मिजोरम में सत्तारूढ़ MNF को तीन से सात सीटें मिलेंगी, जबकि ZPM को 28 से 35 सीटें मिल सकती है. इसके साथ ही कांग्रेस को दो से आठ, बीजेपी को 0-2 सीटों पर जीत मिल सकती है.

वहीं एक और सत्ता एग्जिट पोल में राज्य में MNF को 15-21, ZPM को 12-18, कांग्रेस को 2-8 और बीजेपी को 0 सीटें मिल रही हैं. एक और पोल में MNF को 14-18, ZPM को 12-16, कांग्रेस को 8-10, बीजेपी को 0-2 के बीच सीट मिल रही है. हालांकि असल नतीजे क्या रहेंगे ये तो आज कल सबके सामने आ ही जाएगा.

साल 2018 में ये था रिजल्ट का हाल

परिणाम से पहले चलिए पिछले विधानसभा चुनाव यानि साल 2018 का चुनावी गुणा-भाग समझते हैं. तो बता दें कि 2018 के चुनाव में मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने 40 में से 27 सीटें जीतकर निर्णायक बहुमत हासिल की थी, जिसमें 8 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने फतह हासिल की है. वहीं कांग्रेस ने महज 4 सीटों पर जीत दर्ज करवाई. वहीं साल 2018 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी केवल एक सीट तक सिमट कर रह गई.

यूं देखें रिजल्ट

अगर आप मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 से जुड़ी हर एक डिटेल को बारीकी से देखना चाहते हैं, तो आप भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की वेबसाइट results.eci.gov.in पर विजिट करके देख सकते हैं.