बाल-बाल बचे यात्री, फ्लाइट में हो सकता था बढ़ा हादसा

बाल-बाल बचे यात्री, फ्लाइट में हो सकता था बढ़ा हादसा

October 16, 2022 Off By NN Express

नई दिल्ली ,16 अक्टूबर अकासा एयरलाइंस की एक फ्लाइट को उड़ान भरने के बाद वापस मुंबई एयरपोर्ट लौटना पड़ा. फ्लाइट की केबिन में कुछ जलने की गंध आने के बाद यह कदम उठाया गया ।अकासा एयरलाइंस के बोइंग VT-YAE विमान ने जब उड़ान भरी तो उसका इंजन सामान्य रूप से काम कर रहा था। लेकिन अचानक केबिन से कुछ जलने की गंध आने लगी।

अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट शनिवार को मुंबई से बेंगलुरु जा रही थी. जलने की गंध आने पर फ्लाइट को वापस मुंबई की ओर मोड़ दिया गया. मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद जांच की गई. जांच के दौरान पता चला कि फ्लाइट से कोई पक्षी टकरा गया था. इंजन में पक्षी के अवशेष पाए गए हैं. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. इससे पहले बीते छह अक्टूबर को तुर्की के एक विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई 

विमान ने इस्तांबुल से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के बीचे में ही एक यात्री की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद फ्लाइट की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. पिछले कुछ महीनों में कई विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग देखने को मिली है. भारत में ही कई एयरलाइन की लगातार इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. फिर चाहे वो स्पाइसजेट का विमान रहा हो या फिर इंडिगो का. लेकिन इस बार एक यात्री की वजह से तुर्की के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है I

14 अक्टूबर को मुंबई से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली अकासा एयर की फ्लाइट QP 1103 एक पक्षी के टकराने के कारण केबिन में दुर्गंध के कारण वापस मुंबई लौट गई. विमान मुंबई में सुरक्षित उतर गया और सभी यात्रियों को उतार दिया गया. विमान की जांच की जा रही है. हमारी ग्राहक सेवा टीम ने यात्रियों की सहायता की और उनकी यात्रा को समायोजित करने की व्यवस्था की गई. हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है. अकासा एयर में यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हमारे क्रू टीम ने परिचालन प्रक्रियाओं के अनुसार सभी प्रोटोकॉल का पालन किया।