CISF के जवानों और एसईसीएल कर्मचारियों में जबरदस्त मुठभेड़

CISF के जवानों और एसईसीएल कर्मचारियों में जबरदस्त मुठभेड़

October 16, 2022 Off By NN Express


दीपका/गेवरा , 16 अक्टूबर I आज सुबह 7 बजे एसईसीएल दीपका परियोजना के एमटीके दो नंबर पर प्रथम पाली के कर्मचारियों और सीआईएसएफ के जवानों के बीच लात घुसे जबरदस्त मारपीट हुआ वजह एसईसीएल दीपका परियोजना में मेनिंग सरदार पद पर निलेश कुमार पदस्थ हैं जिसके साथ सुबह 5 बजे सीआईएसएफ के 4 जवानों ने एक घंटा बंधक बनाकर कर्मचारी के साथ मारपीट किया जबकि निलेश कुमार अपना परिचय जवानों को देते रहे कि मैं एसईसीएल कर्मचारी हूं लेकिन मेरी एक ना सुनी और CISF के जवान डीजल चोर हो कह के मारपीट किया गया I

जब प्रथम पाली के कर्मचारी सुबह 7 बजे एमटीके दो नंबर पर अपनी हाजिरी लगाने पहुंचे तब निलेश कुमार ने घटना की जानकारी अपने साथी कर्मचारियों को बताया कि सीआईएसएफ के जवानों ने सुबह 5 बजे से मुझे बंधक बनाकर और डीजल चोर है कह कर एक घंटा मेरे साथ मारपीट किया गया है इस बात को सुनते ही कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और नाराज कर्मचारियों ने CISF के जवानों के साथ जबरदस्त मारपीट हुआ जैसे ही घटना की जानकारी कमांडेड को हुई तो वहां और सीआईएसएफ के जवान भेजा गया जवानों को देखते ही आक्रोशित कर्मचारियों में गुस्सा भड़क गया और जमकर मारपीट हुआ घटनास्थल की जानकारी एसईसीएल दीपका के परियोजना अधिकारी मनोज सिंह को मालूम हुआ तो वहां पहुंचकर कर्मचारियों और CISF के जवानों को समझाइश व मान मनौवल किया गया तब जाकर मामला शांत हुआ ।

एसईसीएल के कर्मचारियों का कहना है कि खदान में तीन पाली चलती है जिसमें कर्मचारियों की अलग-अलग जगह खदान क्षेत्र में कार्य बटा हुआ है अपने कार्य को पूरा करने के लिए काम खदान क्षेत्र में करते हैं लेकिन सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा डीजल चोर कबाड़ चोर लोहा चोर कोयला चोर और एशिया के सबसे बड़े कोयला चोर के ऊपर कभी कार्यवाही नहीं करते उनके सामने असहाय कैसे हो जाते हैं यह समझ से परे है बल्कि उल्टा कर्मचारी अपने काम के समय के दौरान उनके साथ अभद्रता व्यवहार सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा किया जाता है जिसकी शिकायत एसईसीएल प्रबंधन के सामने कई बार आवेदन निवेदन किया जा चुका है उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना पुर्णावृत्ति ना हो यदि ऐसा हुआ तो आंदोलन किया जाएगा ।