ओडिशा सरकार ने बांग्लादेश को भेजे दो मीट्रिक टन काजू

ओडिशा सरकार ने बांग्लादेश को भेजे दो मीट्रिक टन काजू

November 24, 2023 Off By NN Express

ओडिशा सरकार ने बांग्लादेश को दो मीट्रिक टन काजू भेजे हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पाफ ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दो मीट्रिक टन प्रीमियम गुणवत्ता वाले काजू का निर्यात किया गया।

अधिकारी ने बताया कि यह महत्वपूर्ण कदम न केवल दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करता है बल्कि ओडिशा में कृषि क्षेत्र के लिए नए मार्ग भी प्रशस्त करता है।

एपीईडीए के चेयरमैन अभिषेक देव ने कृषि एवं किसान अधिकारिता के मुख्य सचिव अरबिंद पाधी, एमएसएमई के मुख्य सचिव स्वस्वत मिश्रा और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में खेप को रवाना किया। पाफ ग्लोबल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुब्रत घोष ने कहा, ‘‘यह न केवल ओडिशा में काजू उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि भारत तथा बांग्लादेश के बीच कृषि क्षेत्र में वृद्धि व सहयोग की क्षमता को भी दर्शाता है।”