KORBA : D.A.V पब्लिक स्कूल SECL KORBA में मधुरिम संगीत समरोह का आयोजन

KORBA : D.A.V पब्लिक स्कूल SECL KORBA में मधुरिम संगीत समरोह का आयोजन

October 15, 2022 Off By NN Express

कोरबा,15 अक्टूबर । विश्व गायन दिवस वर्ल्ड सिंगिंग डे के तारतम्य में डीएव्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल कोरबा में मधुरिम संगीत समरोह का आयोजन किया गया । विश्व के 54 देशों में एक साथ आयोजित इस विश्व स्तरीय समारोह में डीएव्ही कोरबा के विद्यार्थियों के समूह ने भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व करते हुए विविध सांगीतिक प्रस्तुतियाँ दी । समरोह के प्रथम चरण में वर्ल्ड सिंगिंग डे फाउन्डेशन का थीम सांग ” आई सिंग टू यू ” सामूहिक प्रस्तुती दी जिसमें नन्हें मुन्हें बच्चों, क्वायर समूह की बालिकाओं एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित प्राचार्य महोदया ने अपने अपने स्वर प्रदान किये ।

इसके पश्चात क्वायर समूह के द्वारा सत्र 2022 के लिए वर्ल्ड सिंगिंग डे फाउन्डेशन द्वारा निर्धारित गीत ” सिंग विथ मी ” की मधुरिम प्रस्तुती दी गयी । इसके पश्चात विद्यालय के कक्षा बारहवीं की छात्रा एस. गायत्री द्वारा एकल गीत की मनमोहक प्रस्तुती दी गई ।

इसके पश्चात डीएव्ही क्वायर की बालिकाओं सेजल श्रीवास, वंशिखा शर्मा, अन्वि सिंह, अनुष्का दिलावर, सोनाक्षी गुप्ता, आसी देवांगन, रौशनी मंडल, भूमि तथा मुस्कान आदि द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों की लोकगीतों की बानगी प्रस्तुत करते हुए एक मिश्रित सामूहिक गीत गायन किया गया जिसने उपस्थित श्रोताओं को जोश से ओत प्रोत कर दिया । इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनामिका भारती मैडम ने डीएव्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल कोरबा के समस्त विद्यार्थियों को वर्ल्ड सिंगिंग डे की शुभकामनाएँ देते हुए बच्चों के प्रयास की सराहना की एवं वर्ल्ड सिंगिंग डे फाउन्डेशन संदेश ” सिंग टुगेदर एण्ड युनाईट द वर्ल्ड ” बच्चों के साथ साझा किया । विद्यालय के संगीत विभाग ” सप्तक ” के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के संगीत शिक्षक घनश्याम तिवारी द्वारा किया गया ।