छत्तीसगढ़: मतदान के बाद मतगणना के लिए प्रशिक्षण 21 को

छत्तीसगढ़: मतदान के बाद मतगणना के लिए प्रशिक्षण 21 को

November 20, 2023 Off By NN Express

कोरिया,20 नवंबर  विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 बैकुण्ठपुर में 17 नवम्बर को मतदान हो गया है और अब मतगणना की तैयारियों में जिला निर्वाचन आयोग जुट गया है। इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के निर्देश पर 21 नवम्बर को कोरिया के अधिकारियों को अम्बिकापुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नंदनी साहू, रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती अंकिता सोम, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती अंमृता सिंह एवं श्रीमती चांदनी कंवर मतगणना सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अनिल जायसवाल,विनय कश्यप, मनीष वारे, लखेश्वर सिदार, श्रीमती मोनल साय, मोहन भट्ट, मास्टर ट्रेनर के.के. गुप्ता एवं एम.सी. हिमधर, टेबुलेशन प्रभारी अधिकारी पदमाकर सिंह परिहार, पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी टी.आर. भारद्वाज, ईवीएम नोडल अधिकारी राकेश साहू, सुरक्षा नोडल अधिकारी श्रीमती मोनिका ठाकुर एवं सहायक प्रोग्रामर मानेन्द्र कुशवाहा 21 नवम्बर को सुबह 10 बजे लाईवलीहुड कॉलेज, अम्बिकापुर में शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना में लगने वाले मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक, माईक्रो ऑब्जर्वर, कंट्रोल यूनिट के परिवहन अधिकारी एवं मतगणना कार्य में लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश अनुसार सम्बंधित अधिकारियों- कर्मचारियों को निर्धारित तिथि, स्थल एवं समय पर उपस्थित होने कहा गया है।