Amla Navami 2023 Rangoli Design: आंवला नवमी पर ये खूबसूरत और आसान रंगोली आर्ट बनाकर अपने त्यौहार में लगाएं चार चांद

Amla Navami 2023 Rangoli Design: आंवला नवमी पर ये खूबसूरत और आसान रंगोली आर्ट बनाकर अपने त्यौहार में लगाएं चार चांद

November 20, 2023 Off By NN Express

आंवला नवमी (Amla Navami) को अक्षय नवमी भी कहा जाता है, हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक माह के दौरान शुक्ल नवमी के दिन मनाई जाती है. यह देवउठनी एकादशी से दो दिन पहले मनाया जाता है.

ऐसा माना जाता है कि अक्षय नवमी के दिन ही सत्य युग की शुरुआत हुई थी. इसलिए अक्षय नवमी के दिन को सत्य युगादि के रूप में भी जाना जाता है और यह सभी प्रकार के दान-पुण्य कार्यों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. जैसा कि अक्षय नाम से पता चलता है. इस दिन कोई भी दान या भक्ति संबंधी कार्य करने का फल कभी कम नहीं होगा और व्यक्ति को न केवल इस जीवन में बल्कि अगले अवतार में भी लाभ होगा. 

आंवला नवमी पर महिलाएं सुबह जल्दी उठती हैं नहाकर तैयार होती है. इस दिन को मनाने के लिए हम ले आये हैं कुछ ख़ास रंगोली डिजाइन. जिन्हें अपने घर के आंगन या चौखट पर बनाकर अपने त्यौहार को शुभ बना सकते हैं.