विधानसभा चुनाव 2023: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, 11 बजे तक 19.65 फीसदी मतदान

विधानसभा चुनाव 2023: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, 11 बजे तक 19.65 फीसदी मतदान

November 17, 2023 Off By NN Express

रायपुर । प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक 11 बजे तक 70 सीटों में 19.65 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बता दें कि सुबह से ही पोलिंग सेंटरों में बड़ी संख्या में लोग लाइन में लगे दिख रहे हैं।

इस बीच प्रत्याशी भी अपना मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं, इसी कड़ी में बिल्हा से भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने भी मतदान किया है। कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के परसदा प्राथमिक शाला में मतदान किया है।

इधर बिलाईगढ़ विधानसभा कि कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरें और उनके पति ने भी अपने गृह ग्राम कोसमकुंडा में अपना मत डाला है। वहीं रामपुर से भाजपा प्रत्यशी ननकी राम कंवर ने भी अपना मत डाला है।

इधर आरंग से कांग्रेस के प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री शिव कुमार डहरिया मतदान करने आरंग पहुंचे हुए हैं, वोट डालने के पहले शिव डहरिया ने महामाया मंदिर पहुंच कर सह परिवार दर्शन किया और पूजा पाठ करने के बाद वोट डालने गए। मंत्री शिव डहरिया ने आरंग के लोधीपारा स्कूल में सपरिवार मतदान किया है।