76 गांवों के युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण

76 गांवों के युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण

October 14, 2022 Off By NN Express

बलौदाबाजार ,14 अक्टूबर । जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत बलौदाबाजार-भाटापारा के खनन से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित 76 ग्रामों के 12 वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त इच्छुक विद्यार्थियों से मान्यता प्राप्त संस्थान केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिक संस्था(सिपेट), भनपुरी रायपुर में 02 वर्षीय कोर्स पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग शैक्षणिक योग्यता, बी,एस.सी, विज्ञान संकाय, एवं 03 वार्षिय कोर्स डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी, शैक्षणिक योग्यता दसवी, बारहवी, स्नातक उत्तीर्ण चयनित छात्रों को निःशुल्क प्रशिक्षण किया जायेगा। प्रति कोर्स 05-05 विद्यार्थियों का ही अधिकतम स्पॉसर किया जायेगा।

चयन वर्गवार किया जावेगा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग के आवेदक के लिये आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट रहेगी। दसवी, बारहवी, स्नातक की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, की स्व-प्रमाणित प्रति, स्वयं की 02 फोटो के साथ 21 अक्टूबर 2022 को सायं 5ः00 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष क्र. 70 में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।