छत्तीसगढ़: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, प्रिटिंग प्रेस सील

छत्तीसगढ़: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, प्रिटिंग प्रेस सील

November 14, 2023 Off By NN Express

बलरामपुर,14 नवंबर । जिले में आदर्श आचरण संहिता का पालन नियमित करवाया जा रहा है, साथ ही प्रशासनिक अमले द्वारा सतत निगरानी भी रखी जा रही है और उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में प्राप्त सूचना अनुसार विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई।

अनुविभागीय दंडाधिकारी राजपुर को प्राप्त सूचना एवं व्हाट्सएप मैसेज में सर्कुलेट महतारी वंदन योजना संबंधित पम्पलेट प्रिंटर सौरभ फ्लैक्स एण्ड प्रिटिंग प्रेस महुआपारा द्वारा मुद्रित किया गया है। तत्पश्चात अनुविभागीय अधिकारी एवं एफएसटी टीम द्वारा प्रिंटिंग प्रेस में उक्त पम्पलेट की जांच की गई। जांच के दौरान प्रिंटिंग प्रेस के संचालक को आदर्श आचार संहिता अंतर्गत नोटिस जारी किया गया।

प्रिंटिंग प्रेस के संचालक द्वारा आज दिनांक तक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही जिला दंडाधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय को किसी प्रकार की सूचना दी। दस्तावेजों के अभाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होना पाया गया। और प्रशासन द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुए सौरभ फ्लेक्स प्रिंटिंग राजपुर को सील करने की कार्रवाई की गई। साथ ही प्रिंटिंग प्रेस के संचालक को अपना पक्ष रखने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय बलरामपुर में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया।