छत्तीसगढ़: निगम क्षेत्र की गुमटियों का करेंगे स्थायी आबंटन

छत्तीसगढ़: निगम क्षेत्र की गुमटियों का करेंगे स्थायी आबंटन

November 13, 2023 Off By NN Express

10 साल से कांग्रेसी महापौर ने चुनिंदा लोगों को दिया लाभ

नगर पालिक निगम क्षेत्र कोरबा व उपनगरीय क्षेत्र दर्री, जमनीपाली, कुसमुंडा, बांकीमोंगरा व निहारिका क्षेत्र में छोटे-छोटे दुकान लगाकर गुमटियां व शेड लगा दुकानदारी कर जीविकोपार्जन कर रहे गुमटियों को स्थायी आबंटन करने की योजना पर भाजपा कार्य करेगी और सड़क व आसपास बसे फुटपाथ के छोटे व्यापारियों को व्यवस्थित व्यापार करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी व कोरबा के पूर्व महापौर लखनलाल देवांगन ने कहा कि कोरबा नगर निगम में 10 साल से कांग्रेस के महापौर है।

लेकिन निगम क्षेत्र के गुमटियों को स्थायी करने व ठेला क्रमांक आबंटित करने की दिशा में किसी भी प्रकार का ठोस कार्य नहीं किया गया है। बल्कि चुनिंदा लोगों को चेहरा देख-देख कर लाभ दिया गया है। पूर्व महापौर लखनलाल देवांगन ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी गुमटियों को स्थायी आबंटन के साथ-साथ ठेला व दुकान क्रमांक का बैच देकर बसाने की योजना पर कार्य किया जाएगा। पूर्व महापौर लखनलाल देवांगन ने कहा कि किसी भी शहर के व्यापार के लिए पार्किंग के साथ-साथ छोटे व्यापारियों को भी व्यवस्थित रूप से व्यापार करने का पूरा हक हैं। इसके लिए नगर निगम व स्थानीय प्रशासन को प्रयास करना चाहिए जो कि बीते 10 वर्षों में कांग्रेस के महापौर रहने के बाद भी नहीं किया जा सका है।