श्रीधर का बोल्ड प्रिडिक्शन, बताया जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वनर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, आवेश खान में से कौन से तीन पेसर खेलेंगे T20 WC

August 5, 2022 Off By NN Express

टी20 वर्ल्ड कप 2022 इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच श्रीधर ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए तीन तेज गेंदबाजों का नाम बताया है, जो उनके हिसाब से खेलेंगे।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से टीम इंडिया ने कुल 11 तेज गेंदबाजों को आजमाया है। इस दौरान हर्षल पटेल, आवेश खान और अर्शदीप सिंह ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित भी किया है। इन तीनों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई और मौका पड़ने पर खुद को साबित भी किया है। इसके अलावा सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार भी अच्छी लय में नजर आए हैं। मोहम्मद शमी को इस दौरान ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने भारतीय पेस अटैक को लेकर बोल्ड प्रिडिक्शन दिया है।

क्रिकेट डॉट कॉम पर श्रीधर ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय पेस अटैक को लेकर किए गए सवाल पर कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे साथ कई दिक्कतें हैं, ऐसा है ना? देखिए मैं एकदम सीधी बात कहूंगा, मुझे लगता है कि हमारे टॉप तीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ही होंगे। क्योंकि अगर ये तीन गेंदबाज हैं, तो आप अमीर हो, आपके पास नई गेंद से कहर मचाने वाला गेंदबाज है और आपके पास डेथ ओवर स्पेशलिस्ट भी है। फिटनेस की बात करें तो भुवी अपने बेस्ट शेप में है।’

श्रीधर ने आगे कहा, ‘और हमारे पास शमी है, जो नई गेंद के साथ विरोधी बल्लेबाजों को संघर्ष कराने में माहिर हैं। तो आपके पास भुवी हैं, शमी है, इसके अलावा रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या के रूप में पांचवां और छठा गेंदबाज भी है। जब वर्ल्ड कप की बात होती है, तो आपको टीम में ऐसे खिलाड़ी चाहिए होते हैं।’

The post श्रीधर का बोल्ड प्रिडिक्शन, बताया जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वनर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, आवेश खान में से कौन से तीन पेसर खेलेंगे T20 WC appeared first on .