MPPEB PNST Admit Card: मध्यप्रदेश प्री-नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट के प्रवेश पत्र जारी, ध्यान रखें ये बातें

MPPEB PNST Admit Card: मध्यप्रदेश प्री-नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट के प्रवेश पत्र जारी, ध्यान रखें ये बातें

October 14, 2022 Off By NN Express

MPPEB PNST 2021 Admit Card: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने राज्य स्तरीय परीक्षा प्री-नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट (PNST) 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एमपीपीईबी की ओर से पीएनएसटी 2021 का आयोजन 17 और 18 अक्टूबर 2022 को किया जाना है।

एमपीपीईबी की इस परीक्षा के जरिए राज्य में कुल 810 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का बीएससी नर्सिंग में चयन किया जाना है। बीएससी नर्सिंग कोर्स एक 4 वर्षीय कोर्स है जिसके जरिए राज्य के 6 सरकारी नर्सिंग संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा। प्री-नर्सिंग सेलेक्शन परीक्षा के बाद काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।

एमपीपीईबी पीएनएसटी के एडमिट कार्ड आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ की  सूचना भरकर डाउनलोड किए जा सकते हैं। आगे देखिए एडमिट कार्ड  पाने  के आसान स्टेप्स-


ऐसे डाउनलोड करें PNST एडमिट कार्ड:

एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।
यहां दिए लिंक  ‘Test Admit Card – Pre-Nursing Selection Test (PNST) – 2021’ पर क्लिक करें।
अपनी आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ की सूचना भरें।
अब पीएनएसटी एडमिट कार्ड का लिंक आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध होगा जिसे चेक करें और डाउनलोड करें।