छत्तीसगढ़: सुविधा केंद्र में डाक मतपत्र से मतदान कर्मियों ने किया मताधिकार का उपयोग

छत्तीसगढ़: सुविधा केंद्र में डाक मतपत्र से मतदान कर्मियों ने किया मताधिकार का उपयोग

November 11, 2023 Off By NN Express

सूरजपुर,11 नवंबर । विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले से संबंधित पात्र मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण स्थल में ही डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान सुविधा केंद्र में कराया गया। जो कि 10 नवंबर की स्थिति में संपन्न हुआ।  इसके अंतर्गत प्रेमनगर (04) में 912 , भटगांव (05) में 874 व प्रतापपुर (06) में 913  लोगों ने अर्थात तीनों विधानसभा क्षेत्र में 2699 मतदान डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया गया।

मतदान कर्मियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराए जाने के लिए विधानसभा क्षेत्र भटगांव (05) व प्रतापपुर (06) में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर (08, 09 व 10 नवंबर तक), विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर (04) व प्रतापपुर (06) में शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर (08,09 व 10 नवंबर तक), विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर (04) व भटगांव (05) के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर (08 व 09 नवंबर) सुविधा केंद्र जिला मुख्यालय में बनाया गया था।