दीवाली के दिन शेयर बाजार में होगी स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग

दीवाली के दिन शेयर बाजार में होगी स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग

November 11, 2023 Off By NN Express

मुंबई । दीवाली से पहले शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली। बाजार के प्रमुख इंडेक्स शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए। बता दें कि अगले हफ्ते दीवाली की छुट्टियों के कारण बाजार का कारोबारी हफ्ता छोटा रहेगा।

आइए, जानते हैं कि शेयर बाजार में ट्रेडिंग कब से होगी शुरू?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए गए हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, इस दीवाली मुहूर्त ट्रेडिंग रविवार यानी 12 नवंबर को होगी। आम तौर पर, मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन दिवाली पर लक्ष्मी पूजन (Laxmi Puja) के शुभ मुहूर्त के दौरान शाम को आयोजित किया जाता है। बाजार की परंपरा के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार केवल एक-डेढ़ घंटे की अवधि के लिए ही खुले रहते हैं।

NSE ने 12 नवंबर (रविवार) यानी दिवाली के दिन होने वाली स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के लिए समय की घोषणा की है।

देखें कितने बजे से शुरू होगी ट्रेडिंग
ब्लॉक डील सेशन- 17:45 बजे से 18:00 बजे तक
प्री-ओपन सेशन: 18:00 बजे से 18:08 बजे तक
नॉर्मल मार्केट सेशन: 18:15 बजे से 19:15 बजे तक
कॉल ऑक्शन इलिक्विड सेशन: 18:20 बजे से 19:05 बजे तक
क्लोडिंग सेशन: 19:25 बजे से 19:35 बजे तक

दीवाली के अगले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार फिर से ट्रेडिंग के लिए खुलेगा। लेकिन मंगलवार (14 नवंबर) को दिवाली बलिप्रतिपदा के चलते बाजार की छुट्टी रहेगी। 15 नवंबर बाजार सामान्य रूप से ट्रेडिंग के लिए खुलेगा।

नवंबर में इस दिन और बंद रहेगा बाजार
18 नवंबर- शनिवार
19 नवंबर- रविवार
25 नवंबर – शनिवार
26 नवंबर – रविवार

धनतेरस के दिन कैसी थी बाजार की चाल?
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार दिन के ज्यादातर समय नुकसान में रहा, लेकिन HDFC बैंक, NTPC, एक्सिस बैंक, ITC, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और L&T में अंतिम दौर की खरीदारी से बाजार को हरे निशान पर बंद होने में मदद मिली। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में हल्की बढ़त देखी गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 72.48 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 64,904.68 अंक पर बंद हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 30.05 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,425.35 अंक पर बंद हुआ।