IT Certificate Courses: आईटी में है नौकरियों की बहार, कर लें ये सर्टिफिकेट कोर्स, आप ही को मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी

IT Certificate Courses: आईटी में है नौकरियों की बहार, कर लें ये सर्टिफिकेट कोर्स, आप ही को मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी

November 10, 2023 Off By NN Express

नई दिल्ली (IT Certificate Courses). भारत में आईटी प्रोफेशनल्स डिमांड में हैं. आईटी क्षेत्र से जुड़ी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करके अच्छे पैकेज वाली नौकरी हासिल की जा सकती है. इनके लिए विदेश तक में नौकरी के मौके रहते हैं. आईटी प्रोफेशनल्स को समय और टेक्नोलॉजी के हिसाब से अपनी स्किल्स को अपग्रेड करते रहना चाहिए (IT Jobs in India).

टेक्नोलॉजी हर दिन बदल रही है. ऐसे में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह अपनी स्किल्स और नॉलेज को भी समय के साथ और जरूरत के हिसाब से अपडेट करते रहें. जानिए कुछ सर्टिफिकेट कोर्स, जिनकी मदद से आप बेहतर पैकेज वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं (High Paying Jobs).

1- Certified Information Security Manager (CISM)
सर्टिफाइड इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी मैनेजर की जॉब काफी ट्रेंड में है. सीआईएसएम सर्टिफिकेट से पता चलता है कि आप इन्फॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी के मैनेजमेंट में स्किल्ड हैं. जिन आईटी प्रोफेशनल्स ने साइबर सिक्योरिटी में विशेषज्ञता हासिल की हुई है (Cyber Security Course), उनके लिए यह सर्टिफिकेट काफी अहम होता है.

2- Google Cloud Platform (GCP) Certified Professional Cloud Architect
गूगल दुनिया का सबसे चर्चित सर्च इंजन है. इसके कई प्लेटफॉर्म है. यह सर्टिफिकेट इस बात की गारंटी देता है कि आप Google क्लाउड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके सॉल्यूशन निकाल सकते हैं और कई तरह की चीजों को मैनेज भी कर सकते हैं. जो युवा क्लाउड कंप्यूटिंग में एक्सपर्टीज हासिल करना चाहते हैं, उनके लिए यह सर्टिफिकेट कोर्स बेस्ट है (Cloud Computing Courses).

3- Project Management Professional (PMP)
आज-कल ज्यादातर कंपनियों में प्रोजेक्ट बेस्ड काम होते हैं. टेक कंपनियों में यह आम बात है. अगर आप प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल सर्टिफिकेट लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए होने वाले इंटरव्यू में अपनी वैल्यू बढ़ा सकते हैं. यह सर्टिफिकेट प्रोजेक्ट का प्लान बनाने, लागू करने और मैनेज करने की आपकी क्षमता को दर्शाता है. इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी गई है.