छत्तीसगढ़: कलेक्टर मतदान दलों के अंतिम चरण के प्रशिक्षण में पहुंचे

छत्तीसगढ़: कलेक्टर मतदान दलों के अंतिम चरण के प्रशिक्षण में पहुंचे

November 9, 2023 Off By NN Express

मतदान दल आपसी समन्वय और टीम भावना से कार्य करे – श्री एल्मा

बेमेतरा 9 नवंबर 2023 I विधानसभा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा आज जिला मुख्यालय के तीन विभिन्न केंद्रों में आयोजित मतदान दल के अन्तिम प्रशिक्षण में पहुंचें। उन्होंने वहां मतदान दलो को दी जा रही प्रशिक्षण की कार्रवाई और गतिविधियों को देखा। उन्होंने मतदान संबंधी बारीकियां  बतायी। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनरो द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण को ध्यान में रखें, ताकि मतदान वाले दिन किसी प्रकार की समस्या ना आये।

उन्होंने सभी को आपसी समन्वय और टीम भावना से कार्य करने की बात कही। ताकि मतदान सरलता और सुगमता से सम्पन्न हो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु गठित मतदान दल का अंतिम प्रशिक्षण आज 9 नवंबर 2023 (गुरुवार) से शुरू हुआ जो 11 नवंबर 2023 (शनिवार) तक चलेगा। इस प्रशिक्षण में 3586 मतदान दलों का अंतिम चरण का प्रशिक्षण है। इसमें विधानसभा साजा के 965 बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के 1186 और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 1435 मतदान दल कर्मियों की संख्या है।


कलेक्टर ने कहा कि यह मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण है। इसके बाद कुछ शंका या समस्या आये तो संबंधित नोडल अधिकारी और मास्टर ट्रेनर से अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते है। सभी मतदान कर्मी आपसी तालमेल बनाकर कार्य सम्पन्न करायें। श्री एल्मा ने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी तैनात कर्मियों के लिए तीनो प्रशिक्षण केन्द्रों में मतदान सुविधा केन्द्र बनाये गये है।

संबंधित मतदाता कर्मी अपना मत का प्रयोग अवश्य करें इस अवसर पर अपर कलेक्टर सी.एल. मार्कण्डेय, एस.डी.एम. एवं रिटर्निंग ऑफिसर भूपेन्द्र जोशी मौजूद थे। जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्र क्र. 68 साजा के मतदान दलों का प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शिवलाल राठी विद्यालय, विधानसभा क्र. 69 बेमेतरा का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा और विधानसभा क्षेत्र क्र. 70 नवागढ़ के मतदान दलो का प्रशिक्षण शासकीय पंडित जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नाकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा मे आयोजित किया जा रहा है।