रायपुर: बच्चों ने वृद्धजनों संग साझा की दीपवाली की खुशियां

रायपुर: बच्चों ने वृद्धजनों संग साझा की दीपवाली की खुशियां

November 8, 2023 Off By NN Express

रायपुर,08 नवंबर  राज्य के प्रथम कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प में आदर्श विद्यालय इंग्लिश मीडियम स्कूल (देवेन्द्र नगर) के 250 छात्रों का समूह दीपावली त्यौहार की खुशियां साझा करने पहुंचा। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों के लिए दैनिक उपयोग में आने वाले खाद्य सामग्री , चांवल , आटा , तेल , दाल , शक्कर , गुड़ , चायपत्ती , नमक , साबुन , बॉडी लोसन , फल एवँ मिठाई का वितरण किया गया। साथ ही 7वीं क्लास की बालिका कुमारी चेतना दीपक पंजवानी का जन्मदिन भी बुजुर्गों के साथ केक काटकर मनाया गया।



इसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बाल गृह (बालक) में निवासरत विशेष बच्चों को भी खाद्य सामग्री, चॉकलेट, वेफर्स, केक का वितरण कर बच्चों के साथ म्यूज़िक में डाँस करके सेलिब्रेट किया गया। आदर्श विद्यालय की बालिकाओं द्वारा दोंनो ही संस्थाओं में बहुत ही सुंदर-सुंदर रांगोली डालकर पूरे परिसर को सजाया और दिप प्रज्वलित किया। इस पूरे आयोजन हेतु आदर्श विद्यालय की प्राचार्या सुमन शानबाग की सराहनीय भूमिका रही।



कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदर्श विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल श्री के. के. उन्नीकृष्णन नायर, जितेश ठाकुर, संतोष सामन्त राय, माया नायर, स्मिता नायर, मंजू , अनिता दास, आशा पिल्लई, संगीता शर्मा, कविता सेन, दीप्ति सिन्हा शामिल हुए। इस अवसर पर कुलदीप निगम वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र निगम , सचिव बिमल घोषाल, पारूल चक्रवर्ती, लीला यादव, बाल गृह की वार्डन स्वेता एवँ सभी स्टाफ उपस्थित रहे।