गूगल ने की फ्री AI कोर्स की शुरूआत, एक दिन में मिलेगी सर्टीफिकेट, लाखों की होगी कमाई

गूगल ने की फ्री AI कोर्स की शुरूआत, एक दिन में मिलेगी सर्टीफिकेट, लाखों की होगी कमाई

November 7, 2023 Off By NN Express

इन दिनों हर जगह एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बोलबाला है. कई एजुकेशनल संस्थान एआई कोर्स के जरिए युवाओं को इस क्षेत्र के लिए तैयार कर रहे हैं. इसी बीच गूगल ने कुछ फ्री एआई कोर्स शुरू किया हैं। गूगल फ्री एआई कोर्स को ऑनलाइन मोड में एक्सेस किया जा रहा है.

बताएं आपको कि गूगल के फ्री एआई कोर्स काफी काम के साबित हो सकते हैं (AI Course Free). इन सर्टिफिकेट कोर्स का अनुभव अभ्यर्थियों को अपने रिज्यूमे में ऐड करने से कई तरीकों से लाभ मिलता है. इनके जरिए आप अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं (High Paying Jobs). जानिए गूगल ने कौन से सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए हैं, जिनसे आपके करियर को नई किक मिल सकती है.

1- जेनरेटिव एआई (Generative AI Fundamentals)- यह तो सभी जानते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से किसी भी काम को भी किया जा सकता है. एआई कोर्स के जरीए फोटो से लेकर लेख तक, हर चीज में मदद कर सकता है. जेनरेटिव एआई में आप जेनरिक टूल्स का इस्तेमाल कर टेक्सट, फोटो समेत कई मीडिया में नए एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है.

2- लार्ज लैंग्वेज मॉडल (Large Language Models)- लार्ज लैंग्वेज मॉडल कोर्स हाई डिमांड में है. यह कई क्षेत्रों में काफी काम आता है. इसे एक डीप लर्निंग एल्गोरिदम माना गया है. इसमें ट्रांसफॉर्मर मॉडल्स का इस्तेमाल किया गया है. ये कई डेटा सेट्स का एक साथ उपयोग करके टेक्सट व दूसरे कंटेंट को पहचानने में मदद करता है. साथ ही ट्रांसलेट और जनरेट भी करता है.

3- इमेज जनरेटर एआई (Image Generator AI)- आने वाला वक्त एआई का होने वाला है. इसमें कोई शक की बात नहीं है. इमेज जनरेटर एआई कम रिजॉल्यूशन वाली फोटोज को हाई क्वॉलिटी इमेज में कन्वर्ट करता है. सिर्फ यही नहीं, इसकी मदद से किसी का चेहरा डिजाइन करने से लेकर लैंडस्केप इमेज जैसी फोटो तैयार की जा सकती हैं.

4- इमेज कैप्शनिंग मॉडल (Image Caption AI)- आमतौर पर एक फोटो हजार शब्दों के बराबर होती है. लेकिन अगर फोटो के साथ कुछ टेक्सट भी अपलोड करते हैं तो उसकी क्वॉलिटी और अधिक बढ़ जाती है. इमेज कैप्शनिंग मॉडल कोर्स में तकनीक की मदद से फोटो का सटीक कोट्स लिखना सिखाया जाता है.