CG NEWS: अभ्यर्थियों के व्यय लेखा निरीक्षण 7, 11 व 15 नवम्बर को

CG NEWS: अभ्यर्थियों के व्यय लेखा निरीक्षण 7, 11 व 15 नवम्बर को

November 6, 2023 Off By NN Express

महासमुंद,06 नवंबर । विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्र 41-खल्लारी अंतर्गत चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय का निरीक्षण के लिए व्यय ऑब्जर्वर द्वारा समय सारणी निर्धारित किया गया है। रिटर्निंग अधिकारी खल्लारी सृष्टि चंद्राकर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि व्यय लेखा निरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्रथम जांच 07 नवम्बर 2023, द्वितीय जांच 11 नवम्बर 2023 एवं तृतीय जांच 15 नवम्बर 2023 को दो पालियों में कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद में होगी।

इन निर्धारित तिथियों में प्रथम पाली में प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक उम्मीदवार अलका चंद्राकर भारतीय जनता पार्टी, नीलम ध्रुव आम आदमी पार्टी, गेंदलाल डड़सेना जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, प्रेमलाल मलिक जनता कांग्रेस, बुधयारिन साहू राइट टू रिकॉल पार्टी, याकुब खान पासा नेशनल यूथ पार्टी, ईश्वर मारकांडे निर्दलीय एवं चम्पा लाल पटेल निर्दलीय को व्यय लेखा जांच हेतु उपस्थित होने कहा गया है।

इसी तरह द्वितीय पाली में दोपहर 02ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक उम्मीदवार द्वारिकाधीश यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस, रेखराम बाघ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), सुफल साहू बहुजन समाज पार्टी, नैनसिंह ठाकुर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, साखाराम बरिहा निर्दलीय, सुखनंदन देशकर निर्दलीय एवं संतोष कुमार बंजारे निर्दलीय को व्यय लेखा जांच कराने उपस्थित होने कहा गया है।

समस्त उम्मीदवारों को अपना व्यय लेखा निरीक्षण कराने हेतु स्वयं अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से व्यय लेखा रजिस्टर मय समस्त दस्तावेज, बिल व्हाउचर्स के साथ जांच हेतु उपस्थित होने कहा है। निर्धारित तिथि में लेखा निरीक्षण पूर्ण ना होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस में उपस्थित होकर पूर्ण करावें।