Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट : मालगाड़ी की चपेट में आई NSPCL में तैनात CISF इंस्पेक्टर की कार

Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट : मालगाड़ी की चपेट में आई NSPCL में तैनात CISF इंस्पेक्टर की कार

November 2, 2023 Off By NN Express

करीब सवा 10 बजे हादसा से अफरा-तफरी। नई कार क्षतिग्रस्त, कार्मिक की बची जान।

भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल(SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में हादसा (Accident) हो गया है। मालगाड़ी के इंजन के चपेट में एक कार आ गई है। सीआइएसएफ इंस्पेक्टर कार को खुद ड्राइव कर रहे थे। लोको कार में घुस गई है, जिसकी वजह से वह क्षत्रिग्रस्त हो गई है।बताया जा रहा है कि एनएसपीसीएल में तैनात सीआइएसएफ इंस्पेंक्टर एसके सिन्हा ड्यूटी जा रहे थे। रिसाली स्थित आवास से वह जोरातराई गेट होते हुए एनएसपीसीएल जाने वाले थे। रेलवे लाइन पर उनकी कार सीजी 07 सीपी 5317 फंस गई। गाड़ी बंद होने की वजह से वह आगे नहीं बढ़ सकी। तब तक मालागड़ी आती दिखी।

अंत तक कोशिश करते रहे कि वह गाड़ी को आगे बढ़ा लें, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। समझदारी दिखाते हुए इंस्पेक्टर सिन्हा कार से नीचे उतर गए। इधर-मालगाड़ी का लोको पायलट ब्रेक लगाते-लगाते कार को टक्कर मार चुका था। नजरों के सामने कार का शीशा तोड़ते हुए कपलिंग का प्वाइंट अंदर घुस चुका था। इस बात सीआइएसएफ इंस्पेक्टर बाल-बाल बच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जोरातराई गेट से करीब 25 मीटर की दूरी पर हादसा हुआ है। ओर हैंडलिंग प्लांट (ORE Handling Plant) इसी मार्ग से कार्मिक जाते हैं।