भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत

भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत

November 1, 2023 Off By NN Express

मुंबई । भारतीय बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 95.04 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 63,779.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 10.00 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 19069.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
एनएसई ने 1 नवंबर के लिए जीएनएफसी (गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स) को अपनी एफएंडओ प्रतिबंध सूची में जोड़ा है। गौरतलब है कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

कैसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिश्रित रुझानों के बीच घरेलू बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को गिरावट के साथ शुरू हो सकते हैं। क्योंकि व्यापारी आज रात अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। सुबह 7:15 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 20 अंक गिरकर 19,139 पर था।

आज इन कंपनियों के जारी होंगे तिमाही नतीजें
Q2 results: सन फार्मा, टाटा स्टील, ब्रिटानिया, गोदरेज कंज्यूमर, अंबुजा सीमेंट्स, हीरो मोटरकॉर्प, अदानी विल्मर और आईजीएल सहित अन्य कंपनियों की दूसरी तिमाही की आय रडार पर होगी।

अन्य शेयरों में, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, टाटा मोटर्स और मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा) उन 9 शेयरों में शामिल हैं, जिन्हें नवंबर में MSCI मानक सूचकांक में शामिल होते देखा गया है।

एक नजर ग्लोबल मार्केट पर
आज सुबह एशियाई बाजार में तेजी देखी जा रही है। बैंक ऑफ जापान द्वारा अपनी यील्ड कर्व नियंत्रण नीति (yield curve contol policy) में अधिक लचीलापन दिए जाने के बाद जापान का निक्की 2 प्रतिशत बढ़ गया, जो पिछले सत्र से अधिक है।

दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.62 प्रतिशत ऊपर था। हांगकांग में हैंग सेंग 0.05 फीसदी चढ़ा। ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 0.43 प्रतिशत ऊपर था।

अमेरिका में, एसएंडपी 500 0.65 प्रतिशत बढ़ा, जबकि नैस्डैक 0.48 प्रतिशत बढ़ा। डॉव जोन्स कल रात 0.38 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। हालांकि, अक्टूबर में सूचकांक लगातार तीसरे महीने 2.8 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

कल कैसी रही थी बाजार की चाल
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार का कारोबारी सत्र बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा और बीएसई सेंसेक्स तथा निफ्टी-50 दोनों इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 237.72 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट लेकर 63,874.93 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 16 के शेयर हरे जबकि 14 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

इसी तरह निफ्टी-50 (Nifty-50) में भी गिरावट दर्ज की गई और यह 61.30 अंक या 0.32 फीसदी की गिरावट लेकर 19,079.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।