CG NEWS:छत्तीसगढ़ में 1219 प्रत्याशियों ने किए 1985 नामांकन

CG NEWS:छत्तीसगढ़ में 1219 प्रत्याशियों ने किए 1985 नामांकन

October 31, 2023 Off By NN Express

रायपुर,31 अक्टूबर  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के कुल 70 सीटों पर 1,219 प्रत्याशियों ने 1,985 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अंतिम दिन सोमवार को कुल 1,245 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने नामांकन के अंतिम दिन पाटन सीट से अपना पर्चा दाखिल किया। इसके पहले पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी। इसके बाद गुलाब भेंट कर अपनी शुभकामनाएं दी।



अमित जोगी ने पाटन से पर्चा भरकर चुनाव को बनाया रोचक

नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री बघेल के साथ विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी सोमवार को पाटन सीट से नामांकन भरा। इससे यहां का चुनाव रोचक बन गया है।

पांच दिनों में 474 उम्‍मीदवारों ने दाखिल किए 740 नामांकन पत्र
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम दिन सबसे अधिक बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 34 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इससे पहले 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद पांच दिनों में 474 अभ्यर्थियों ने 740 नामांकन पत्र दाखिल किए थे।

17 नवंबर को यहां मतदान दूसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग की 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को होगी। दूसरे चरण में एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

156 ने नामांकन फार्म किया जमा
सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए सोमवार को 156 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म जमा किया। धरसींवा के लिए 17, रायपुर ग्रामीण के लिए 25, रायपुर पश्चिम के लिए 28, रायपुर उत्तर के लिए 19, रायपुर दक्षिण के लिए 32, आरंग के लिए 16 और अभनपुर के लिए 19 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म जमा किया।

दूसरे चरण के लिए अब तक कुल 250 नामांकन फार्म जमा हुए हैं। साथ ही 166 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरा है। इधर, 32 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म लिया। इनमें धरसींवा के लिए दो, रायपुर ग्रामीण के लिए चार, रायपुर पश्चिम के लिए तीन, रायपुर उत्तर के लिए तीन, रायपुर दक्षिण के लिए आठ, आरंग के लिए तीन और अभनपुर के लिए नौ फार्म शामिल हैं।