CG NEWS: विशाल, हरितीमा व श्रेष्ठ-समाया बने टेबल टेनिस प्रतियोगिता के विजेता

CG NEWS: विशाल, हरितीमा व श्रेष्ठ-समाया बने टेबल टेनिस प्रतियोगिता के विजेता

October 30, 2023 Off By NN Express

रायपुर,30 अक्टूबर  राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर द्वारा केडिया स्टील कारपोरेशन के सहयोग से 28 से 29 अक्टूबर तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल में आयोजित स्व. प्रदीप केडिया स्मृति-  चतुर्थ रायपुर जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2023″ संपन्न हुयी। इस प्रतियोगिता के सम्बन्ध में राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी कि सीनियर पुरुष एकल वर्ग में विशाल डेकाटे, सीनियर महिला एकल वर्ग में हरितीमा अग्रवाल, कैडेट (UNDER-13) बालक एकल वर्ग में श्रेष्ठ मिश्रा तथा कैडेट (UNDER-13) बालिका एकल वर्ग में समाया पांडे विजेता बने। प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि चार्टर्ड एकाउंटेंट दीपक कुमार जैन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ टेबल टेनिस संघ के सह सचिव विमल नायर थे। मंच पर राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े एवं मुख्य निर्णायक अरूण बावरिया उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के सभी वर्गों के अंतिम परिणाम निम्नानुसार है :
सीनियर पुरुष वर्ग : विजेता –  विशाल डेकाटे, उपविजेता- प्रणय चौहान 2-1, तृतीय –  एंड्रयू टी. विलियम्स।


(उपरोक्त तीनों खिलाड़ियों के अतिरिक्त ऋषभ नागवानी, यशवंत डेकाटे, कल्पेश जादवानी, अर्जुन मल्होत्रा, लोकेश जांगड़े ने  क्रमशः चौथा से आठवां स्थान प्राप्त किया )

सीनियर महिला वर्ग :
विजेता- हरीतिमा अग्रवाल, उपविजेता- समाया पांडे  2-0, तृतीय –  आन्या काला।
(उपरोक्त तीनों खिलाड़ियों के अतिरिक्त आहना सिंह, लावण्या पांडे, रेणुका सुब्बा, ईरा पंत, वेदी कच्छवाहा ने क्रमशः चौथा से आठवां स्थान प्राप्त किया )

कैडेट (अंडर -13) बालक वर्ग :
विजेता –  श्रेष्ठ मिश्रा, उपविजेता –  कवीश काला  2-0, तृतीय –  विवान बैसवाड़े।
(उपरोक्त तीनों खिलाड़ियों के अतिरिक्त विहान अग्रवाल,आर्यन सिंह, तेजस जादवानी, आरुष नत्थानी, राघव तिवारी ने क्रमशः चौथा से आठवां स्थान प्राप्त किया )

कैडेट (अंडर -13) बालिका वर्ग :
विजेता-  समाया पाण्डे, उपविजेता – लावण्या पांडे 2-0, तृतीय – वेदी कच्छवाहा      
(उपरोक्त तीनों खिलाड़ियों के अतिरिक्त आशमी अग्निहोत्री, आरणा सिंह ठाकुर, निया मोजरकर ने क्रमशः चौथा से छठवां स्थान प्राप्त किया )

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अरुण बावरिया एवं सहायक निर्णायक अजीत बेनर्जी, जया साहू थे। इस अवसर पर  छत्तीगसगढ़ टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारी प्रदीप जोशी, अंतरराष्ट्रीय अंपायर प्रवीण निरापुरे, बी. चंद्रा, श्रीमती शीतल काला, श्रीमती इंसी पांडे, परिवेश मिश्रा, राजेश सिंह, प्रियंक पांडे, एन.आई.एस. कोच मिराज, एन.आई.एस. कोच अशफाक, कु. अंजना चौहान, हर्ष राजपूत, नागेश्वर साहू  एवं अन्य सदस्य, खिलाड़ी, प्रशिक्षक, पालक उपस्थित थे ।