ATM Card बंद करने का कहकर स्वास्थ्यकर्मी के बैंक खाते से गायब किए 18 हजार रुपये

ATM Card बंद करने का कहकर स्वास्थ्यकर्मी के बैंक खाते से गायब किए 18 हजार रुपये

October 29, 2023 Off By NN Express

उज्जैन । खाचरौद थाना क्षेत्र निवासी एक स्वास्थ्यकर्मी के बैंक खाते से 18 हजार रुपये गायब होने का मामला सामने आया है। कर्मचारी को एक व्यक्ति ने फोन कर बैंक से बात करना बताया और कहा कि उसका एटीएम बंद हो जाएगा। एटीएम चालू रखने के नाम पर वन टाइम पासवर्ड लेकर रुपये गायब कर दिए। मामले में पुलिस व सायबर सेल को शिकायत की गई है।

पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय दिलीप गोस्वामी निवासी ग्राम बेहलोला स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है। गोस्वामी के पास एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह बैंक से बात कर रहा है। फोन करने वाले ने खुद का नाम राहुल शर्मा बताया और गोस्वामी से कहा कि उसका एटीएम काफी समय से उपयोग नहीं हो रहा है। जल्द एटीएम बंद हो जाएगा।

गोस्वामी ने एटीएम चालू रखने को कहा तो फोन करने वाले बदमाश ने उससे कहा कि उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे मुझे बता देना। गोस्वामी ने जैसे ही ओटीपी बताया उसके बैंक खाते से तीन बार में कुल 18 हजार रुपये गायब हो गए। रुपये गायब होने के बाद गोस्वामी ने पुलिस को शिकायत की है।