JANJGIR CHAMPA : ईव्हीएम.व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस का हुआ त्रैमासिक निरीक्षण

JANJGIR CHAMPA : ईव्हीएम.व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस का हुआ त्रैमासिक निरीक्षण

October 13, 2022 Off By NN Express
  जांजगीर-चाम्पा, 13 अक्टूबर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकश सिन्हा के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले के ईव्हीएम.व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिले के राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। वर्तमान में जिले के वेयरहाउस में कुल 1375 बैलेट यूनिट, 50 कन्ट्रोल यूनिट एवं 2005 व्हीव्हीपीएटी मशीन सुरक्षित रखी गई है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आयोग द्वारा निर्धारित मॉपदण्ड अनुरूप ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनो के रख.रखाव करने हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उप.जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मंडावी, जिला निर्वाचन कार्यालय से प्रदीप पाण्डेय, आकाश शर्मा, गिरीलाल राठौर, राजनीतिक दलों से प्रदीप सराफ, राधेश्याम सूर्यवंशी, राजेश शुक्ला एवं पुलिस सुरक्षा बल आदि उपस्थित थे।