CG NEWS: नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा पंडाल व मंदिरों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

CG NEWS: नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा पंडाल व मंदिरों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

October 20, 2023 Off By NN Express

बेमेतरा 20 अक्टूबर 2023 I अध्यक्ष / जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में ष्स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन-2023ष् अनुसार प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा भद्रकाली मंदिर प्रांगण सिद्धि माता मंदिर, संडी, शीतला मंदिर बेमेतरा, भैरव बाबा मंदिर बेमेतरा, सिद्धि विनायक गणेश मंदिर बेमेतरा एवं अन्य दुर्गा पंडाल मेला व सब्जी मार्केट बेमेतरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर उपस्थित आमजन को कानून की जानकारी प्रदान करते हुए महिलाओं के संबंध में महत्वपूर्ण कानूनी अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधान, वाहन चालान संबंधी महत्वपूर्ण कानून, नालसा की दस योजनाएं, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिये संचालित हमर अंगना योजना, लोक अदालतों की प्रक्रिया एवं उसके लाभ निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता हेतु प्राधिकरण का टोल फ्री नंबर 15100, वरिष्ठ नागरिकों की सहायता पीड़ित क्षतिपूर्ति, मोटर यान दुर्घटना दावा अभिकरण, जन चेतना यू-ट्यूब चौनल, सायबर क्राईम, पर्यावरण प्रबंध एवं अन्य उपयोगी कानून के संबंध में जानकारी प्रदान की गई साथ ही पैरालीगल वालंटियर्स द्वारा अलग अलग स्थानों पर लगे मेलों में जाकर आमजन को बताया कि न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य सिविल एवं दांडिक प्रकरणों में आपसी सुलह समझौते से राजीनामा कर प्रकरण को शांतिपूर्वक समाप्त किया जा सकता है। राजस्व न्यायालयों में लंबित खातेदारों के मध्य आपसी बटवारे के मामले वारिसों के मध्य बटवारे के मामले, याददाश्त के आधार पर बटवारों के मामले कब्जे के आधार पर बटवारों के मामले, सुसा अधिकार से संबंधित मानले, विक्रय पत्र, दान पत्र वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले का निपटारा सरल तरीके से किया जा सकता है।