कोरबा : स्विप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय कटघोरा में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित

कोरबा : स्विप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय कटघोरा में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित

October 19, 2023 Off By NN Express

प्रेस विज्ञप्ति
कटघोरा कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम आयोजित
कटघोरा : छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में कोरबा जिला में स्विप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय कटघोरा में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित किए गए। जिनमें प्रमुख रूप से निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता शामिल है। प्राचार्य डॉ मदन मोहन जोशी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ पूनम ओझा, स्वीप प्रभारी, डॉ शिवदयाल पटेल कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, राकेश कुमार आजाद विभाग अध्यक्ष समाजशास्त्र, गंगाराम पटेल, कार्यक्रम सहायक अमन पांडेय उपस्थित रहे। निबंध प्रतियोगिता प्रथम धनेश्वरी राजवाड़े बीए अंतिम, द्वितीय दुर्गा निर्मलकर बीए अंतिम, तृतीय किरण पटेल बीए अंतिम एवं बिंदु पटेल एमए समाजशास्त्र तृतीय सेमेस्टर रहे। सुषमा केवट, सविता राज, पूजा खूंटे, शिवसागर, रश्मि अजय, पिंकी कंवर, उषा अजगले, सरस्वती श्रीवास, पवित्रा मानिकपुरी, माहेश्वरी कंवर, संतोषी देवांगन, कामिनी पटेल, रितु नायक, दुर्गा निर्मलकर, रितिका, पूर्णिमा, श्वेता, सरिता आयम, साधना, सीमा कंवर, गुलशन प्रजापति, सुनैना, किरण पटेल, प्रीति साहू, बिंदु पटेल, संतोष दास, स्लोगन प्रतियोगिता में सुरेंदर प्रथम, साधना चौहान द्वितीय, बिंदु पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागियों में सुषमा केवट, धनेश्वरी राजवाड़े, पवित्रा मानिकपुरी, माहेश्वरी कंवर, संतोषी देवांगन, कामिनी पटेल, पूर्णिमा, श्वेता, सरिता आयम, गुलशन प्रजापति, अनित यादव, संतोष दास, धनेश्वरी शामिल हैं। भाषण प्रतियोगिता में धनेश्वरी राजवाड़े प्रथम, बिंदु पटेल द्वितीय एवं अनित यादव तृतीय स्थान पर रहे। सविता राज, सुरेंदर,  गुलशन प्रजापति, सुनैना, किरण पटेल, संतोष दास ने सहभागिता की।