एफएसटी, एसएसटी टीम को निरीक्षण के दौरान अगर कोई राशि प्राप्त हुई तो तुरंत करें कार्यवाही – सुरुचि सिंह

एफएसटी, एसएसटी टीम को निरीक्षण के दौरान अगर कोई राशि प्राप्त हुई तो तुरंत करें कार्यवाही – सुरुचि सिंह

October 18, 2023 Off By NN Express

एफएसटी, एसएसटी टीम को निरीक्षण के दौरान अगर कोई राशि प्राप्त हुई तो तुरंत करें कार्यवाही – सुरुचि सिंह

बेमेतरा 18 अक्टूबर 2023 I अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व आरओ सुश्री सुरुचि सिंह (आईएएस) द्वारा आज जिला पंचायत के व्यय अनुवीक्षण शाखा में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण की टीम की बैठक ली | इस अवसर पर एसडीएम सुरुचि सिंह ने विधानसभा चुनाव में होने वाले व्यय को संवेदनशील बताते हुये टीम को विशेष ध्यान और सावधानी बरतने के लिए आदेशित किया। इस दौरान शैडो रजिस्टर, व्यय लेखा, संपत्ति विरूपण और स्टार कैंपेनर्स के बारे में और निर्वाचन रेट लिस्ट के बारे में भी चर्चा की गई और निर्वाचन व्यय निगरानी के संबंध में पूरी जानकारी दी गई और चर्चा की गई।

उन्होंने जिले के संवेदनशील विधानसभा एवं अन्य विधानसभाओं में व्यय अनुवीक्षण की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिये । उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए कार्य करना है। एफएसटी, एसएसटी टीम को निरीक्षण के दौरान अगर कोई राशि या कोई वस्तु, प्रचार सामग्री प्राप्त होती है तो संबंधित के दस्तावेज की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए । बैठक में प्रतिदिन टीम को मॉनिटरिंग करना है और रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर निर्वाचन व्यय जिला नोडल डिप्टी कलेक्टर श्री सोनकर और डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर सहित वीवीटी और लेखा टीम भी उपस्थित थे।