शेयर बाजार की आज यानी बुधवार को गिरावट के साथ शुरुआत

शेयर बाजार की आज यानी बुधवार को गिरावट के साथ शुरुआत

October 18, 2023 Off By NN Express

मुंबई । शेयर बाजार की आज यानी बुधवार को गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स (Sensex और Nifty) सपाट खुले। BSE सेंसेक्स सेंसेक्स 100.38 अंक की गिरावट के साथ 66,327.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 22.70 अंक फिसलकर 19,788.80 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने के बाद बुधवार सुबह एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। इस बीच, चीन की तीसरी तिमाही की जीडीपी उम्मीद से बेहतर 4.9 फीसदी बढ़ी है।

जापान, दक्षिण कोरिया, चीन के प्रमुख सूचकांक 0.04 प्रतिशत से 0.3 प्रतिशत के दायरे में गिरे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया बाजार में प्रॉफिट देखने को मिला, जबकि हांगकांग सपाट रहा।

अमेरिकी बाजारों में एसएंडपी500 0.01 प्रतिशत गिर गया, नैस्डैक 0.25 प्रतिशत गिर गया, और डॉव जोन्स 0.04 प्रतिशत बढ़ गया।

कल कैसी थी बाजार की चाल?
मंगलवार (17 अक्टूबर) को घरेलू शेयर बाजार में तीन दिन से जारी गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लग गया। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में बढ़त दर्ज की गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 261.16 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 66,428.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,559.82 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 66,309.18 तक आया था।

यह भी पढ़ें : Q2 Results: करूर वैश्य बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ रहा 378.45 करोड़ रुपये

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 79.75 अंक यानी 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,811.50 अंक पर बंद हुआ।