CG NEWS: आदर्श आचरण संहिता के दौरान सम्पत्ति विरूपण की कार्रवाई की

CG NEWS: आदर्श आचरण संहिता के दौरान सम्पत्ति विरूपण की कार्रवाई की

October 18, 2023 Off By NN Express

राजनांदगांव । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के घोषणा के उपरांत आदर्श आचरण संहिता के दौरान सम्पत्ति विरूपण की कार्रवाई की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह के मार्गदशन में जिले में संपत्ति विरूपण के लिए गठित टीम द्वारा 8555 सार्वजनिक संपत्ति एवं 4157 निजी संपत्ति पर वाल राईटिंग, पोस्टर, बैनर सहित अन्य प्रचार सामग्री को हटाया गया। सार्वजनिक संपत्ति अंतर्गत टीम द्वारा 2847 वाल राईटिंग, 3233 पोस्टर, 1151 बैनर, 1324 अन्य प्रचार सामग्री पर संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की गई। निजी संपत्ति अंतर्गत टीम द्वारा 1691 वाल राईटिंग, 1032 पोस्टर, 389 बैनर, 1045 अन्य प्रचार सामग्री हटाई गई।