Coal इंडिया प्रबंधन ने ठेका मजदूरों के वेतन में 389 रुपये तक की बढ़ोतरी की,अब ठेका मजदूरों को न्यूनतम 1176 रुपया व अधिकतम 1266 रुपया प्रतिदिन बेसिक मिलेगा

Coal इंडिया प्रबंधन ने ठेका मजदूरों के वेतन में 389 रुपये तक की बढ़ोतरी की,अब ठेका मजदूरों को न्यूनतम 1176 रुपया व अधिकतम 1266 रुपया प्रतिदिन बेसिक मिलेगा

October 17, 2023 Off By NN Express

0.ठेका कर्मियों के लिए खुशखबरी! कोल इंडिया प्रबंधन ने बढ़ाया वेतन, लाभान्वित होंगे 90 हजार मजदूर,इसके साथ बेसिक में वीडीए की बढ़ोतरी…

SECL NEWS: कोल इंडिया वबीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल समेत अन्य सहायक कंपनियों में कार्यरत ठेका कर्मियों के लिए अच्छी खबर है. कोल इंडिया एफसी प्रबंधन ने ठेका मजदूरों के वेतन में 389 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. अब ठेका मजदूरों को न्यूनतम 1176 रुपया व अधिकतम 1266 रुपया प्रतिदिन बेसिक मिलेगा. इसके साथ बेसिक में वीडीए की बढ़ोतरी जोड़ कर वेतन का भुगतान किया जायेगा. इस आलोक में सोमवार को कोल इंडिया के जीएमपी गौतम बनर्जी के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

निदेशक मंडल (एफडी) ने 25सितंबर को आयोजित 458 वीं बैठक में ठेका मजदूरों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा में संशोधन के लिए राष्ट्रीय वेतन समझौता (एनसीडब्ल्यू-11) के तहत गठित ज्वांइट कमेटी यानी हाइ पावर कमेटी (एचपीसी) द्वारा की गई सिफारिशों कोअपनी मंजूरी दे दी है.इसके मुताबिक नौ अगस्त 2023 से ठेका कर्मियों को बढ़ा हुआ वेतन का लाभ मिलेगा. वहीं अंडर ग्राउंड भत्ते सहित अन्य नियम और शर्तें यथावत हैं.

कोल इंडिया के इस निर्णय ने बीसीसीएल के 6,110, सीसीएल के 6,461 व इसीएल के 7,045 समेत कोल इंडिया के करीब 90 हजार ठेका मजदूर लाभान्वित होंगे. बता दें कि वर्तमान में वीडीए छोड़ अनस्किल्ड ठेका कर्मियों को 787 रुपया, सेमी स्किल्ड को 817 रुपया, स्किल्ड को 847 व हाइ स्किल्ड ठेका कर्मियों को 877 रुपया प्रतिदिन का बेसिक मिलता है, जबकि वीडीए जोड़ उन्हें क्रमश:1042 रुपया, 1082 रुपया, 1122 रुपया व 1162 रुपया प्रतिदिन का वेतन मिलता रहा है.