बिलासपुर : आदर्श आचार संहिता के मददेनजर सिविल लाईन पुलिस द्वारा किया गया तलवार लेकर डराने वाले युवक के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही

बिलासपुर : आदर्श आचार संहिता के मददेनजर सिविल लाईन पुलिस द्वारा किया गया तलवार लेकर डराने वाले युवक के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही

October 15, 2023 Off By NN Express

बिलासपुर, 15 अक्टूबर। आदर्श आचार संहिता के मददेनजर बिलासपुर जिले के सभी थाना क्षेत्रों के सभी गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों को तलब कर आदर्श आचार संहिता के नियम एवं शर्तों के बारे में बताने तथा थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गये व्यापक दिशा निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल (भा.पु.से.), के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन के स्टाप द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के मददेनजर पेट्रोलिंग के दौरान आदतन बदमाश मोहम्मद ताहिर पिता अब्दुल सत्तार उम्र 32 साल निवासी तालापारा बिलासपुर के द्वारा आज दिनांक को एक तलवार लेकर अपने मोहल्ला में लोगों को डरा धमका रहा है कि सूचना थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य को मिलने पर तत्काल सहायक उपनिरीक्षक चित्तगोंविंद दुबे के हमराह आरक्षक देवेन्द्र दुबे, राजेश नारंग को आवश्यक हिदायत के साथ मौके पर भेजकर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। जिसके कब्जे से एक तलवार जिसकी लम्बाई 22 इन्च को जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य सहायक उप निरीक्षक चित्तगोविंद दुबे, आरक्षक देवेन्द्र दुबे, राजेश नारंग का विशेष योगदान रहा।