छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने दी अपनी चिकित्सकीय सेवायें

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने दी अपनी चिकित्सकीय सेवायें

October 12, 2022 Off By NN Express

कोरबा, 12 अक्टूबर । विश्व आर्थराइटिस दिवस पर आज 12 अक्टूबर 2022 बुधवार को पतंजलि आरोग्य केंद्र कटघोरा में आयोजित सभी प्रकार के वात रोगों हेतु निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर में 55 मरीज हुये लाभान्वित। शिविर में विशेष रूप से अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करने वाले छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने अपचन, कब्ज, शारीरिक श्रम न करना एवं कैल्शियम आयरन तथा विटामिन्स की कमी को वात रोगों का मुख्य कारण बताया।

साथ ही इससे बचाव एवं उपचार हेतु अपनी दिनचर्या को नियमित करने के साथ साथ अपने भोजन में कैल्शियम, आयरन एवं विटामिन्स युक्त भोज्य पदार्थों को शामिल करने को कहा तथा किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह भी दी। साथ ही शिविर में हैंड ग्रिप स्ट्रेंथ चेकअप मशीन द्वारा वात रोगियों के कैल्शियम के स्तर की निशुल्क जांच कर उससे संबंधित औषधि भी निशुल्क प्रदान की गई तथा समस्त प्रकार के वात रोगों के लिये विशेष उपयोगी योग एवं प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया। शिविर में वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, तथा पतंजलि आरोग्य केंद्र कटघोरा की संचालिका पूर्णिमा जायसवाल के अलावा नेत्रनंदन साहू, अश्विनी बुनकर, सुनीता कंवर, सुलेंद्र नेटी एवं सबीस कुमार ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महवपूर्ण योगदान दिया।