ENG vs BAN: धर्मशाला में आया Dawid Malan का तूफान, पीछे छूटे बाबर आजम और शुभमन गिल, नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

ENG vs BAN: धर्मशाला में आया Dawid Malan का तूफान, पीछे छूटे बाबर आजम और शुभमन गिल, नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

October 10, 2023 Off By NN Express

धर्मशाला के मैदान पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने बांग्लादेश के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाकर रख दी। मलान ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 8वें मैच में बल्ले से जमकर धमाल मचाया। तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश बैटर ने 107 गेंदों पर 140 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस धांसू इनिंग के साथ ही मलान ने विश्व कप के कई बड़े रिकॉर्ड्स को धराशायी भी कर डाला है।

मलान ने मचाया बल्ले से हल्ला

डेविड मलान ने बांग्लादेश के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो संग मिलकर इंग्लैंड को धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी निभाई। बेयरस्टो के पवेलियन लौटने के बाद मलान ने जो रूट के साथ भी शतकीय साझेदारी निभाई और इंग्लैंड के बड़े स्कोर की नींव रखी। मलान वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ओर से शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज भी बन गए हैं। मलान ने यह कारनामा 36 साल की उम्र में किया है।

बाबर-गिल छूटे पीछे

डेविड मलान के बल्ले से वनडे क्रिकेट में निकला यह छठा शतक है। मलान ने एकदिवसीय क्रिकेट में छह शतक लगाने के लिए सबसे कम पारियां ली हैं। उन्होंने इस मामले में इमाम उल हक, बाबर आजम और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। इमाम उल हक ने यह मुकाम 27 पारियां खेलकर हासिल किया था, तो बाबर ने वनडे में छह शतक लगाने के लिए 32 इनिंग ली थीं।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1711646441381531833?s=20

इंग्लैंड ने खड़ा किया बड़ा टोटल

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 364 रन लगाए हैं। डेविड मलान के अलावा जो रूट ने भी 82 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, जॉनी बेयरस्टो ने 52 रन का योगदान दिया।