मड़वारानी मे नवरात्र पर्व के मद्देनजर सुचारू व्यवस्था के मंदिर समितियों के साथ उरगा टी आई ने किया बैठक

मड़वारानी मे नवरात्र पर्व के मद्देनजर सुचारू व्यवस्था के मंदिर समितियों के साथ उरगा टी आई ने किया बैठक

October 9, 2023 Off By NN Express

मड़वारानी मे नवरात्र पर्व के मद्देनजर सुचारू व्यवस्था के मंदिर समितियों के साथ उरगा टी आई ने किया बैठक
बरपाली प्रतिवर्ष की तरह आगामी दिनों में क्वांर नवरात्रि पर्व मड़वारानी मे मनाया जावेगा कोरबा जिले के बड़े धार्मिक स्थल पर इसकी गिनती होती है बड़ी दूर दूर से मड़वारानी देवी के दर्शन एवं मत्था टेकने दर्शनार्थियों बड़ी भीड़ रहती है मड़वारानी कोरबा चांपा मुख्य मार्ग पर होने के साथ उनका मुख्य स्थल मड़वारानी पहाड़ ऊपर पर है जहाँ लाखों दर्शनार्थियों की भीड़ आती है जिसके लिए सुरक्षाव्यवस्था के लिए मद्देनजर उरगा टी आई युवराज तिवारी ने पहाड़ ऊपर मंदिर परिसर में पहाड़ ऊपर एवं नीचे मन्दिर समितियों की संयुक्त बैठक लेकर चर्चा किया जिसमें पहाड़ नीचे कोरबा चांपा मार्ग से मड़वारानी सड़क मार्ग से आने वाले कोरबा चांपा एवं अन्य क्षेत्रों से चार पहिया वाहन को पुरेना बस्ती से नहर मार्ग से होते हुए नीचे पहाड़ी गेट तक आयेंगे एवं दर्शनार्थियों को उतार कर आगे कार स्टैंड ईटा भट्ठा पर स्टैंड होगा पुनः वापसी मे उसी तरह घुसा कर वापस किया जावेगा वही दो पहिया वाहन के लिए नीचे में स्टैंड बनाया जावेगा जो खरहरी मार्ग आदि पर होगा रास्ता जाम न हो जिसके लिए व्यापक व्यवस्था की जावेगी वही पहाड़ ऊपर मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ को व्यवस्थित करने के समिति के सदस्यों के साथ पुलिस बल देख रेख करेगी वही दुकानदारों अपनी दुकान सड़क मार्ग से कुछ दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया वही पानी की कमी न हो जिसके लिए पंचायत लैंको पी एच ई आदि को बोला जावेगा इस बैठक में उप निरीक्षक नवल किशोर साव के अलावा मां मड़वारानी सेवा समिति झींका महोरा से व्यवस्थापक बजरंग राठौर सह सचिव संतोष कंवर बैगा गोवर्धन सुरेन्द्र कंवर कोषाध्यक्ष सहस कौशिक सुखदेव कैवर्त रघुनंदन कंवर राजू बरेठ पूर्व जनपद सदस्य बरपाली पीयूष गुरुद्वान रामायण कंवर नीचे मन्दिर समिति से अध्यक्ष छेदी लाल कंवर राजा सुरजीत सिंह आदि उपस्थित होकर सुझाव दिए