KORBA: छत्तीसगढ़ द्वारा यूनिट लीडर्स बेसिक ट्रेनिंग कोर्स का आयोजन किया गया

KORBA: छत्तीसगढ़ द्वारा यूनिट लीडर्स बेसिक ट्रेनिंग कोर्स का आयोजन किया गया

October 8, 2023 Off By NN Express

स्काउट गाइड का यूनिट लीडर्स बेसिक ट्रेनिंग कोर्स

कोरबा, 08 अक्टूबर । यूनिट लीडर्स बेसिक ट्रेनिंग कोर्स में पहुंचे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य सचिव कैलाश सोनी ने प्रतिभागी शिक्षकों से कहा कि वे छात्रों और समाज के लिए रोल माडॅल बनें। स्टेट मेंबरशिप ग्रोथ प्रोजेक्ट के तहत भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ द्वारा यूनिट लीडर्स बेसिक ट्रेनिंग कोर्स का आयोजन किया गया है। जिला स्तरीय सात दिवसीय कोर्स बालकोनगर स्थित निगम के मंगल भवन में आयोजित हो रहा है। कोरबा जिले के पांचो विकासखण्ड से 75 शिक्षक कब मास्टर, स्काउट मास्टर, फ्लॉक लीडर, गाइड केप्टिन एवं रेंजर लीडर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कोर्स के तीसरे दिवस शनिवार को राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) टीकेएस परिहार, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) सीएल चन्द्राकर, सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) भूपेन्द्र शर्मा का आगमन हुआ।

राज्य सचिव श्री सोनी ने प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों से कहा कि वे विश्व से सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन से जुड़ने जा रहे हैं। प्रशिक्षणार्थी शिक्षक छात्रों और युवाओं को देश का अच्छा नागरिक बनाने के कार्य में सहभागिता देंगे। राज्य सचिव ने कोरबा जिले के कार्यों की प्रशंसा की। राज्य मुख्यालय से आए अन्य पदाधिकारियों ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया। स्टेट कोऑर्डिनेटर (मेंबरशिप ग्रोथ) एवं जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने स्वागत उद्बोधन दिया। मंच पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) पुष्पा शांडिल्य, जिला सचिव भरत सिंह वर्मा, बेसिक ट्रेनिंग कोर्स के एलओसी द्वय माखनलाल यादव, गनेशी सोनकर, असिस्टेंट एलओसी लक्ष्मी बृजवासी उपस्थित थीं।

कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट एलओसी एवं डीओसी (स्काउट) डीगम्बर सिंह कौशिक ने किया। आभार व्यक्त एलओसी (स्काउट विभाग) एमएल यादव ने किया। राज्य पदाधिकारियों का सम्मान शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया। इस अवसर डीओसी (गाइड) उत्तरा मानिकपुरी, मृगेश पटेल, भूपेन्द्र वर्मा, श्रीकांत, मेशराम पटेल, पूर्णिमा भट्टाचार्य, शशिकला सोनी, नमिता कड़वे, रेणु श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।