KORBA :बोईदा रासेयो ने हरदी बाजार थाना को अमृत कलश प्रदान कर भ्रमण किया

KORBA :बोईदा रासेयो ने हरदी बाजार थाना को अमृत कलश प्रदान कर भ्रमण किया

October 7, 2023 Off By NN Express

कोरबा, 07 अक्टूबर I बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशक डॉ अशोक कुमार श्रोती,राज्य राष्ट्रीय सेवा योजनाअधिकारी डॉ.नीता बाजपेयी व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा व जिला संगठक श्री वाई के तिवारी के निर्देशन में तथा प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण मे,कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन पर व शासन प्रशासन के प्रमुख निर्देशन मे मेरा माटी मेरा देश के तहत अमृत कलश यात्रा के साथ हरदीबाजार थाना को अमृत कलश प्रदान कर आपसी सौहार्द,एकता,अखंडता सेवा भाव हेतु कलश प्रदान किया गया

इस यात्रा के दौरान बताया गया कि यह कलश भारतभूमि के एक एक कण से मिलकर इस कलश का निर्माण हुआ है व हम सबको मिलकर सदैव भारत भूमि की रक्षा व सेवा कर इसको संरक्षित रखना अत्यंत जरूरी है साथ ही पूरे थाने का क्रियाकलाप व विभिन्न समस्त गतिविधियो को समझने का भी मौका मिला इस अवसर पर हरदी बाजारथाना प्रभारी नितिन उपाध्याय द्वारा बहुत ही सरलता पूर्वक समस्त विभागों के बारे में बताते हुए निजात नशे से दूर रहना,ट्रैफिक नियमों का पालन करना,शिक्षा पर जोर देते हुए नैतिक कार्यों हेतु अग्रसर होना समस्त अनैतिक कार्यों से दूर रहकर एक जवाबदार नागरिक बनने प्रेरित किये

व मार्गदर्शन प्रदान किये थाना में पूर्ण सहयोग हेतु विजय सिंह,मनोज मिश्रा,ओमप्रकाश सिंह बैस,ओमप्रकाश डिक्सेना, चंद्रशेखर,गौतम पटेल,प्रवीण राजवाड़े,कमल केवर्त,प्रफुल्ल साहू,गौकरण श्याम,कमल साहू, सोहन पटेल,लक्ष्मीनारायण, ललिता मरावी के साथ विद्यालय से परमेश्वर राम मराठा,छाया रानी कुर्रे व स्वयंसेवक वीरेंद्र कुमार यादव,लकेश्वर कुमार श्रीवास,टीसा मरावी,रितु पटेल,तोशिका पटेल,सरस्वती पटेल,भूपेश पटेल,दिव्या कंवर,सोना सरुता,प्रतीक्षा गेंदले,तुलसी पटेल,रिया ओग्रे,रितु पटेल,आर्यन श्याम,चंदा पटेल भूमिका पटेल,गिरीश नायक, रघुनाथ पटेल,जुगेश पटेल,भूपेंद्र कंवर,महेश्वरी पटेल,पायल राज, महेंद्र पटेल,गितेश जगत,निशा मरकाम,मनीषा पटेल,साहिल नायक,सौरभ पटेल,अश्वनी कंवर, नरेंद्र मरावी,निशा पटेल, रजनी पटेल,दिव्या कंवर,नंदनीओग्रे,रितु पटेल,ममता महिलांगे,माया,आरती पटेल, आस्था नायक,खिलेंद्र मरावी,आकाश पटेल,कृष्णा पटेल,राजदेव पटेल,तन्मय पटेल, अनिषा पटेल,शिवकुमारी पटेल, प्रिया पटेल,सोनू पटेल,प्रतिभा चौहान,संतोषी मरावी,सरोजनी प्रजापति,दुर्गा पटेल,स्नेहा पटेल, शालिनी ओग्रे उपस्थित रहे व जिसमें मुख्य रूप से राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना का योगदान सराहनीय है