बिजली सप्लाई रहेगी बंद
October 11, 2022गरियाबंद ,11 अक्टूबर । जिले के 33 के.व्ही लाईन व उपकेन्द्रों तथा 11 के.व्ही लाईनों में दीपावली पर्व के पूर्व रख-रखाव व सुधार कार्य के लिए बिजली सप्लाई बंद रहेगी। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता से मिली जानकारी अनुसार 12 अक्टूबर को 33 के.व्ही कोचवाय फीडर के कोचवाय व बारूला 33/11 के.व्ही उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 33 के व्ही न्यू गरियाबंद फीडर अंतर्गत पोंड व सांकरा 33/11 के.व्ही उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम, 33 के.व्ही. छुरा से रसेला सेक्शन (33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र छुरा से रसेला उपकेन्द्र जमाही तक) के अंतर्गत रसेला उपकेन्द्र से निकलने वाले समस्त 11 के.व्ही फीडर में आने वाले ग्रामों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
13 अक्टूबर को 33 के.व्ही लाईन बिन्द्रानवागढ़ से धवलपुर अंतर्गत 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र दर्रीपारा, बिन्द्रानवागढ़, धवलपुर, मैनपुर, इंदागांव, अमलीपदर, गोहरापदर, देवभोग, झाखरपारा से संबंधित उपभोक्ता में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 14 अक्टूबर को 33 के.व्ही छुरा से कोसमी सेक्शन (33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र छुरा से कोसमी (नवापारा) उपकेन्द्र जमाही तक) अंतर्गत कोसमी (नवापारा) उपकेन्द्र से निकलने वाले समस्त 11 के.व्ही. फीडर में आने वाले ग्रामों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
15 अक्टूबर को 11 के.व्ही पैरी नगर फीडर अंतर्गत गरियाबंद वार्ड नं. 01, 05, 06, 09, 10, 11, 12, 13, 14 से वार्ड नं. 15 तक आमदी जेल लाईन व 33 के.व्ही लाईन मैनपुर से कोदोमाली अंतर्गत उपकेन्द्र इंदागांव, अमलीपदर, गोहरापदर, देवभोग व माड़ागांव से संबंधित ग्रामों में और 16 अक्टूबर 2022 को 11 के.व्ही कलेक्ट्रेट फीटर अंतर्गत गरियाबंद वार्ड नं. 07 व 08 पुराना पुलिस लाईन, कलेक्टर कार्यालय, रावणभाठा, गुरुकुल कॉलेज व देशी तथा विदेशी शराब दुकान रोड क्षेत्र में प्रात: 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।