स्क्वैश में भारत के दो पदक पक्के

स्क्वैश में भारत के दो पदक पक्के

September 29, 2023 Off By NN Express

हांगझाउ । भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने गुरुवार को एशियन गेम्स 2023 में अपनी-अपनी स्क्वैश स्पर्धाओं के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ पदक पक्का कर लिया है। भारतीय महिला स्क्वैश टीम अंतिम ग्रुप मैच में मलेशिया से 3-0 से हार गई, लेकिन पूल बी स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर रहने के बाद टीम नॉकआउट में जगह बनाने में कामयाब रही। पूल ए और पूल बी से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती हैं। मुकाबले की शुरुआत में अनुभवी जोशना चिनप्पा पहले मैच में सुब्रमण्यम शिवसांगारी से 3-0 (11-6, 11-2, 11-8) से हार गईं। अगले मैच में तन्वी खन्ना ने आइफा बिनती आजमान को कड़ी टक्कर जरूर दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी को आखिर में 3-2 (9-11, 11-1, 7-11, 13-11, 11-5) से हार मिली और भारत 2-0 से पीछे हो गया।

फाइनल मैच में 15 वर्षीय अनाहत सिंह भी राचेल अर्नोल्ड से 3-0 (11-7, 11-7, 14-12) से हार गए। महिला टीम ने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की और इसके बाद बुधवार को नेपाल और मकाउ चीन को समान अंतर से हराया था।

दिन के अन्य मुकाबले में पुरुष टीम ने नेपाल को 3-0 से हराकर पूल ए स्टैंडिंग में दूसरा स्थान हासिल किया। सौरव घोषाल की अगुवाई वाली टीम ने अपने पहले पूल मैचों में सिंगापुर, कतर और कुवैत को हराया था। हालांकि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

नेपाल के खिलाफ मैच में अभय सिंह ने अमृत थापा के खिलाफ 3-0 (11-2, 11-4, 11-1) से आसान जीत के साथ भारत को बढ़त दिलाई। इसके बाद महेश मनगांवकर ने अरहंत केशार्तो सिम्हा पर 3-0 (11-2, 11-3, 11-3) से आसान जीत दर्ज कर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हरिंदर पाल सिंह संधू ने फाइनल मैच में अमीर भ्लोन पर 3-0 (11-1, 11-2, 11-6) से शानदार जीत दर्ज की।

एशियन गेम्स 2023 में टीम स्क्वैश स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार को ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्क्वैश कोर्ट में खेले जाएंगे। गौरतलब है कि स्क्वैश में सेमीफाइनल में हारने वालों को एशियाई खेल में कांस्य पदक दिया जाता है। यही वजह है कि दोनों टीमों ने पदक पक्का कर लिया है।