SECL के श्रमिक संगठनों ने CMOAI के बॉयकॉट का किया ऐलान

SECL के श्रमिक संगठनों ने CMOAI के बॉयकॉट का किया ऐलान

September 29, 2023 Off By NN Express

SECL के श्रमिक संगठनों ने CMOAI के बॉयकॉट का किया ऐलान

बिलासपुर, 29 सितम्बर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के श्रमिक संगठन HMS, BMS, INTUC, CITU, AITUC ने कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMOAI) के बॉयकॉट का ऐलान किया है।इस संदर्भ में नाथूलाल पांडेय (HMS), मजरुल हक अंसारी (BMS), हरिद्वार सिंह (एटक), गोपालनारायण सिंह (INTUC), वीएम मनोहर (CITU) ने सयुंक्त हस्ताक्षर से एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) को पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है एसईसीएल द्वारा आयोजित की जाने वाली कंपनी, एरिया एवं यूनिट स्तर की किसी भी मीटिंग CMOAI के पदाधिकारियों की उपस्थिति होगी तो यूनियन उसका बहिष्कार करेगी।

यहां बताना होगा कि 11वें वेतन समझौते के बाद से ही ऑफिसर्स एसोसिएशन और श्रमिक संगठनों के बीच तनातनी की स्थिति निर्मित हुई है। हाल ही में बीएमएस के कोल प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी ने NCWA- XI के लागू होने के बाद इसमें आई बाधा को लेकर CMOAI को दोषी ठहराया था। श्री रेड्डी ने कहा था कि अधिकारियों के संगठन के लोग NCWA- XI को निरस्त करने षड्यंत्र रच रहे है।