CRIME NEWS : बाघ के चार दांत व हड्डियां जब्‍त, चार आरोपित गिरफ्तार

CRIME NEWS : बाघ के चार दांत व हड्डियां जब्‍त, चार आरोपित गिरफ्तार

September 28, 2023 Off By NN Express

सिवनी। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत परिक्षेत्र रुखड़-कुरई सामान्य के बीट जामरापानी कक्ष क्रमांक आरएफ 299 ग्राम मोहगांव में पेंच नेशनल पार्क व दक्षिण सामान्य वनमंडल की विभागीय टीम ने बाघ के 4 नग दांत, 25 नग हड्डी सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनसे विभागीय टीम पूछताछ कर रही है।

वनमंडलाधिकारी महिवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को पेंच टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र अधिकारी रूखड (बफर), परिक्षेत्र अधिकारी अरी (बफर) व दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र अधिकारी कुरई (सामान्य) की संयुक्त दल ने ग्राम मोहगांव में दबिश दी जहां पर संयुक्त वन अमले द्वारा प्रदीप पुत्र इतरलाल मसराम (30) निवासी ग्राम जामरापानी को मोहगांव के पास दबोचा है, जिसके पास से 4 नग बाघ के दांत (केनाइन) जब्त किए गए।

आरोपित के बयान के आधार पर अन्य तीन आरोपितों क्रमशः इतरलाल पुत्र बाबूलाल मसराम (56) चिंतामन पुत्र सुखराम कोकेडे (50) व दीपसिंह पुत्र नंदलाल तेकाम (43) सभी निवासी ग्राम जामरापानी को पूछताछ के लिए घटना स्थल बीट जामरापानी कक्ष क्रमांक आरएफ 299 में लाया गया, जिनसे पूछताछ जारी है।

आरोपितों की निशानदेही पर घर व जंगल से बाघ की 25 नग हड्डी जब्त की गई है। प्रकरण में कुछ अन्य आरोपियों के नाम सामने आने की उम्मीद है। गुरुवार को आरोपितों को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।