मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

September 26, 2023 Off By NN Express

धमतरी, 26 सितम्बर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रत्येक स्कूल, कॉलेज, गांव, नगर, समूह, समितियांे के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं में जन जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में धमतरी शहर के गोकुलपुर वार्ड स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास के पीछे गोकुल वाटिका कॉलोनी में स्थापित गणेश पंडाल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरेतरा के प्राचार्य एवं संकुल केंद्र बिरेतरा के प्राचार्य गेवाराम नेताम के संयोजन में पंडाल स्थल में ही कालोनीवासियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान संकुल प्राचार्य के द्वारा मजबूत लोकतंत्र के लिए लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में निष्पक्ष मतदान, बिना किसी भेदभाव, लालच, बिना भय के मतदान करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों के द्वारा ’जिला धमतरी-वोट सर्वाेपरी’ ’चुनई तिहार मनाबो-वोट जरूर डालबो,’ वोट डालने जाएंगे-अपना कर्तव्य निभाएंगे जैसे नारे, स्लोगन के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया गया। 

कार्यक्रम में कॉलोनी एवं समिति के सदस्यगण भगवती प्रसाद सोनी, चंद्रशेखर साहू, सूर्यकुमार जोशी, तोरण साहू, संतोष कुमार शिव, योगेश कुमार श्रीवास्तव, कैलाश छाबड़ा, चंद्रहास सिन्हा, दिलीप कुमार साहू, बसंत जैन, आर एस कोर्राम, सत्येंद्र पांडे, किशोर शर्मा, शेखन साहू,  भावेश कोर्राम, हेमलता मरकाम, लक्ष्मी डडसेना, निरूपमा साहू, रितु राजपूत, रश्मि शिव, बनिता नेताम, मीना साहू, शशि पांडे, सुनिता देवांगन, प्रभा यादव, कोर्राम, सरस्वती साहू, माधवानी, नारवानी, श्रीमती सिन्हा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।