कोरबा :पार्षद अजय गोंड़ आज 25 सितम्बर को नगर निगम कार्यालय के सामने बैठेंगे भूख हड़ताल पर

कोरबा :पार्षद अजय गोंड़ आज 25 सितम्बर को नगर निगम कार्यालय के सामने बैठेंगे भूख हड़ताल पर

September 25, 2023 Off By NN Express

कोरबा,25 सितंबर । नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद अजय गोंड़ आज 25 सितम्बर को नगर निगम कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठने वाले हैं इसकी खबर हमारे द्वाराप्रमुखता के साथ प्रकाशन किया गया खबर प्रकाशन के बाद नगर प्रशासन कोसाबाड़ी
जोन के प्रभारी आर. के. महेश्वरी द्वारा वार्ड क्रमांक 32 रिस्दी के विकास कार्यों की सूची लेकर एक कर्मचारी को लेकर पार्षद अजय गोंड़ के पास भेजा गया और उस सूची पर पावती देने को बोला गया लेकिन सूची देखने
के बाद पार्षद द्वारा पावती देने से मना कर दिया!


जोन प्रभारी पर पार्षद ने लगाये हैं गंभीर आरोप…

अजय गोंड़ ने बताया की नगर निगम के कर्मचारी द्वारा मेरे वार्ड की विकास सूची लाई गई हैं उस सूची में वार्ड क्रमांक 33 रामपुर और वार्ड क्रमांक 28 राजेन्द्र प्रसाद नगर क्षेत्र के कामों को बताया गया है और उस सूची में
जो काम शुरू नहीं हुआ है उस काम को प्रगति में बताया जा रहा है यही नहीं जो काम आधा अधूरा है उसे पूर्ण बता रहे हैं कोसाबाड़ी जोन के जोन प्रभारी आर. के. महेश्वरी अपनी नाकामी छुपाने के लिए वार्ड क्रमांक 32 रिस्दी के विकास कार्यों की फर्जी सूची बनाकर नगर
निगम कोरबा के आयुक्त और जिला प्रशासन को गुमराह करने में लगे हैं !

कांग्रेसी ठेकेदार विधायक की छवि बिगाड़ रहे
रामपुर हाउसिंग बॉड कालोनी में त्रिपुरा गार्डन है उसका काम वर्षों लटका पड़ा है जानकारी के अनुसार इस गार्डन के लिए खनिज न्यास मत से स्वीकृति मिल चुकी है और ठेकेदार जो कि कांग्रेसी नेता है और निगम में भी पद पर है उसे यह काम मिला हुआ है लेकिन काम अभी तक शुरू भी नहीं हुआ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामपुर में एक गार्डन है जिसे भी अधिकारियों ने अपने खर्चे से बनवाया था उसे भी नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी और कांग्रेसी नेता सुधार नहीं पा रहे हैं कोरबा के राजस्व मंत्री की छवि ऐसे ही कांग्रेसी नेता धूमिल करने पर लगे हुए हैं।