NSS खरसिया में मनाया गया, उन्मुखीकरण कार्यक्रम : VPM

NSS खरसिया में मनाया गया, उन्मुखीकरण कार्यक्रम : VPM

September 21, 2023 Off By NN Express

राष्‍ट्रीय सेवा योजना (NSS) देश के युवाओं में व्‍यक्‍तित्‍व विकास करने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है।वहीं शासकीय महाविद्यालय खरसिया की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी पटेल,वर्तमान कार्यक्रम अधिकारी डी. के भोई के उपस्थिति में मनाया गया उन्मुखीकरण कार्यक्रम। सभी नवीन वॉलिंटियर्स ने अपनी परिचय बताते हुए,अपनी सीखने की रुचि को बताया। वहीं पूर्व कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी पटेल ने नए वॉलिंटियर्स का स्वागत करते हुए , एनएसएस की जानकारी दी।

राष्ट्रीय सेवा योजना के सीनियर वॉलिंटियर्स संगीता राठौर, फरिंद्र राठौर, अक्षय किशोर, पंकज सोनी,सूरज श्रीवास, सूरज निषाद,शांता राठिया, भुनेश्वरी दर्शन, श्रद्धा कुर्रे, गौरव राठौर, चित्रांशू राय, विक्रांत राठौर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहें। सीनियर वॉलिंटियर्स ने भी अपनी अनुभव कार्यक्रम के दौरान रखा। वर्तमान कार्यक्रम अधिकारी डीके भोई अपने उद्बोधन के दौरान एनएसएस की विशेष जानकारी देते हुए बताया कि राष्‍ट्रीय सेवा योजना राष्‍ट्र की युवा शक्ति के व्‍यक्‍तित्‍व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है।

इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ीत लोगों की सहायता आदि। विद्यार्थी जीवन से ही समाजपयोगी कार्यों में रत रहने से उनमें समाज सेवा या राष्‍ट्र सेवा के गुणो का विकास होता है। एक आदर्श नागरिक बनने के लिए इन गुणों का विकास होना अत्‍यंत आवश्‍यक है।