शेयर बाजार:Share Market में कोहराम, सेंसेक्स व निफ्टी में भारी गिरावट

शेयर बाजार:Share Market में कोहराम, सेंसेक्स व निफ्टी में भारी गिरावट

September 21, 2023 Off By NN Express

मुंबई । ग्लोबल मार्केट से मिले नकारात्मक रुझानों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुए।

दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) 796 अंक टूट गया। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 232 अंको की गिरावट आई और निफ्टी 20,000 के स्तर से नीचे आ गया। बता दें कि मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बाजार बंद थे।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से पहले घबराहट और भारत तथा कनाडा के बीच बिगड़ते संबंधों के बीच बाजार की धारणा प्रभावित हुई, क्योंकि इनका भारत में विदेशी संस्थागत निवेश के प्रवाह पर असर पड़ सकता है। विदेशी कोषों की निकासी तथा सेंसेक्स में भारी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर में बिकवाली से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 796.00 अंक यानी 1.18 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 66,800.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 67,294.16 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 66,728.14 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 231.90 अंक यानी 1.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,901.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 20,050.65 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,878.85 तक आया।

पावर ग्रिड के शेयर में 2.32 फीसदी की उछाल
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में केवल 7 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और NTPC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.32 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा ITC और TCS के शेयर भी लाभ में रहे।


HDFC बैंक के शेयर 4% टूटे
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 23 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। HDFC बैंक, JSW स्टील, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान HDFC बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 4 फीसदी तक गिर गए।