छत्तीसगढ़ में कांग्रेस रेल रोको आंदोलन कर रही है, जिसके मद्देनजर रेलवे ने चौकसी बढ़ा दी

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस रेल रोको आंदोलन कर रही है, जिसके मद्देनजर रेलवे ने चौकसी बढ़ा दी

September 13, 2023 Off By NN Express

रायपुर/बिलासपुर,13 सितम्बर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस रेल रोको आंदोलन कर रही है, जिसके मद्देनजर रेलवे ने चौकसी बढ़ा दी है। स्टेशन और ट्रेक पर भारी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी के साथ स्थानीय पुलिस बल तैनात किये गए हैं।

रेलवे ट्रैक के किनारे विशेष निगरानी रखी जा रही है। सुरभा को देखते हुए जगह – जगह बेरिकेड्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही स्टेशन के अंदर सिर्फ टिकटधारी यात्रियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है।

वहीं, रेल रोको आंदोलन पर बीजेपी के बयान पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा, कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। रेल की बोगियां कम की जा रही है। रेलवे स्टेशन की स्थिति आज बद से बदतर हो रही है। 8 से 10 घंटे ट्रेन लेट हो रही है। पहले सीनियर सिटीजन को डिस्काउंट दिया जाता था। अब वो सब भी बंद कर दिया गया है। संसदीय सचिव ने आगे कहा कि उद्योगपतियों के लिए मालवाहक ट्रेन गुजर रही है। यात्री ट्रेनों को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। हम जनता की लड़ाई लड़ रहे है और इसलिए आंदोलन कर रहे।