CG NEWS:भिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र यादव ने हुडकोवासियों को क्रिकेट स्टेडियम की सौगात दी

CG NEWS:भिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र यादव ने हुडकोवासियों को क्रिकेट स्टेडियम की सौगात दी

September 12, 2023 Off By NN Express

भिलाई,12 सितम्बर  भिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र यादव ने हुडकोवासियों को क्रिकेट स्टेडियम की सौगात दी है। इस सर्वसुविधायुक्त क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण महापौर और उनकी टीम सहित सैकड़ों युवाओं की मौजूदगी में लोकार्पण किया। इसके अलावा सर्व सुविधा युक्त डोम शेड का इस दौरान लोकार्पण किया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान महापौर नीरज पाल, लोककर्म प्रभारी एकांश बंछोर, राजस्व प्रभारी सीजू एंथोनी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो कि हुडकों में वर्षो से खाली मैदान था। जनता की मांग पर विधायक यादव के पहल से भव्य सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम का निर्माण किया गया।

करीब 1 करोड़ 48 लाख की लागत से इस स्टेडियम को बनाया गया है। हुडको में एक बड़ा मैदान जो सालों से उपेक्षित पड़ा था। इस मैदान का उपयोग करने और क्षेत्र के भावी खिलाडिय़ों को बेहतर खेल सुविधा देने विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की है। लोकार्पण के साथ ही विधायक श्री यादव और महापौर नीरज पाल ने एक एक मैच भी खेला और युवाओं की क्रिकेट टीम व भावी खिलाडिय़ों को बधाई दी। क्षेत्र के युवाओं ने मांग की थी कि उनके खेल के लिए क्षेत्र में खाली मैदान तो है। लेेकिन खेल स्टेडियम की सुविधा नहीं है। वे वर्षों से मांग कर रहे हैं। लेकिन कोई पहल नहीं होती है। इस वजह से उन्हें खेल का अभ्यास करने के लिए दूसरे जगह सेक्टर एरिया के खेल मैदान में जाना पड़ता है। क्षेत्र के युवाओं और खिलाडिय़ों की मांग को देखते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की है।

पुलिस सहायता केंद्र भी खोला गया

लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्ग जिला के पुलिस कप्तान शलभ सिन्हा और एडिशनल एसपी संजय ध्रुव भी उपस्थित रहे।  एसपी सिन्हा ने कहा कि मैं कुछ वर्ष पूर्व जब यहां आया था तब यहां खाली मैदान हुआ करता था लेकिन अब यहां एक सर्व सुविधायुक्त भव्य और बेहद आकर्षक क्रिकेट मैदान का निर्माण किया गया है जो भावी खिलाडिय़ों के भविष्य के लिए काफी लाभदायक होगा। यहां एक पुलिस सहायता केंद्र भी खोला गया है। जिसका लोकार्पण भी किया गया।  इस पुलिस सहायता केंद्र में 112 की एक गाड़ी 24 घंटे उपस्थिति रहेगी और आसपास क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शिकायत सामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात मचाने,चोरी, मारपीट या किसी भी सामाजिक घटना को अंजाम देने पर तत्काल लोगों को पुलिस की मदद मिलेगी।

स्टेडियम में सभी सुविधाएं उपलब्ध

निगम के इंजीनियरों ने बताया कि यह स्टेडियम काफी खास है। विधायक देवेंद्र यादव की पहल से बनाएं जा रहे इस स्टेडियम में लेडिस.जेंस व दिव्यांग के लिए अलग-अलग टॉयलेट बनाएं जा रहे है। खिलाडिय़ों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूप बनाया गया है। साथ ही यहां एक सर्व सुविधा युक्त आधुनिक जिंम भी बनाया गया है। इसके अलावा बच्चों के खेलकूद के लिए भी सुविधा होगी। बच्चों के लिए खेल.कूद की सामाग्री भी यहां लगाई जाएगी।

कारपोरेट घास और फ्लड लाइट

स्टेडियम की सबसे बड़ी खासियत यहां की कारपोरेट ग्रास लगाई जा रही है। इसके अलावा यहां रात में भी खेल मैंच हो सकेंगे। इसके लिए 4 फ्लड लाइट लगाया गया है। जहां जिससे रात में भी खेल मैदान में पर्याप्त लाइट होगी। इतनी प्रकाश व्यवस्था होगी कि रात में भी खेल आयोजित किए जा सकेंगे। रात में ही विधायक यादव ने लोकार्पण किया और एक-एक मैच भी खेला गया।