DHAMTARI : रात्रि गश्त मे लगे अधिकारी/कर्मचारियों को मुस्तैदी एवं सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने एवं  सुरक्षा संबंधी दिए महत्वपूर्ण निर्देश

DHAMTARI : रात्रि गश्त मे लगे अधिकारी/कर्मचारियों को मुस्तैदी एवं सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने एवं सुरक्षा संबंधी दिए महत्वपूर्ण निर्देश

October 10, 2022 Off By NN Express

शहर पेट्रोलिंग पार्टी को भी सतत् पेट्रोलिंग कर संदिग्धों पर निगाह रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर पेट्रोलिंग करने के दिये सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा नाईट गश्त ब्रिफिंग प्वाइंट में जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
एवं रात्रि गस्त में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को मुस्तैदी एवं सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने एवं सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये

शहर पेट्रोलिंग पार्टी को भी सतत् पेट्रोलिंग कर संदिग्धों पर निगाह रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर पेट्रोलिंग करने के सख्त निर्देश दिये।

अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अनुभाग के थानों के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्रों में रात्रि गस्त एवं पैदल पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/आम स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों के साथ ही शहर के आउटर क्षेत्रों में चेकिंग कर ऐसे लोगों/स्थानों की लगातार चेकिंग की जा रहीं है।
चेकिंग के दौरान जो भी संदिग्ध व्यक्ति पाए जाएंगे उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

इसके साथ ही आम स्थानों पर शराब पीने एवं शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने वालों के साथ ही सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों के विरूद्ध भी अभियान कार्यवाही लगातार जारी है।

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक नक्स.ऑप.श्री आर.के.मिश्रा, थाना प्रभारी अकलाडोंगरी निरी.भूनेश्वर नाग,सायबर प्रभारी नरेश बंजारे, सहित गस्त में लगे अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।