कांकेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बाघ के खाल तस्करी करते खाल एवं वाहन सहित दो आरोपी गिरफ्तार

कांकेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बाघ के खाल तस्करी करते खाल एवं वाहन सहित दो आरोपी गिरफ्तार

October 10, 2022 Off By NN Express

कांकेर, 10 अक्टूबर । कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं,राष्ट्रीय पशु बाघ की खाल की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है,आरोपियों के कब्जे से राष्ट्रीय पशु बाघ की खाल जप्त,आरोपियों के आधिपत्य से जप्तशुदा बाघ के खाल की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये आरोपियों के द्वारा तस्करी में प्रयुक्त वाहन क. CG 12 AJ 0256 भी किया गया जप्त जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये है

आरोपियों के आधिपत्य से जप्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 65 लाख 20 हजार रूपये।
बाघ का शिकार कर तस्करी करने में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में विवेचना की जा रही है। संलिप्त आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया।

थाना कांकेर एवं सायबर सेल कांकेर की संयुक्त कार्यवाही
गिरफ्तार आरोपी –

  1. नरोत्तम निषाद पिता सुन्दर निषाद उम्र 28 वर्ष साकिन भर्रीपारा दुधावा चौकी दुधावा थाना नरहरपुर जिला उ.ब. कांकेर
  2. मदन लाल मरकाम पिता स्व. गोवर्धन मरकाम उम्र 35 वर्ष साकिन बरबांया पोस्ट घुरावंड़ थाना सिहावा जिला धमतरी।

पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल, अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉ. चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस द्वारा वन्य जीव बाघ का शिकार कर तस्करी करने में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है थाना तस्करी करने में प्रयुक्त स्कॉर्पियो भी जप्त किया गया है मामले का विवरण इस प्रकार है की कांकेर पुलिस को मुखबिर के दौरान दिनांक 08.10.2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग के स्कार्पियों में कुछ व्यक्ति बाघ के खाल को रखकर बेचने हेतु सरोना दुधावा की ओर से कांकेर की ओर से आने वाले वाले है कि सूचना पर कांकेर पुलिस द्वारा विधिवत् कार्यवाही करते हुए कांकेर दुधावा मेन रोड पर चेक पोस्ट लगा कर पुरियारा पुल के पास मुखबिर के बताये वाहन दिखने पर घेराबंदी कर वाहन क. CG 12 AJ 0256 को रोका गया।

जिसमें दो व्यक्ति मिले नाम पता पूछने पर अपना नाम नरोत्तम निषाद, मदन मरकाम बताये जिनके कब्जे के वाहन स्कार्पियों की तलाशी ली गई वाहन के बूट स्पेश में सीट के नीचे एक बोरी में बाघ का खाल बरामद किया गया। मौके पर वन विभाग की टीम को सूचित कर बरामद खाल का भौतिक सत्यापन कराया गया गया बरामदशुदा खाल के बाघ के खाल को खाल होना वन विभाग द्वारा पुष्टि किया गया जिसकी अनुमानित कीमत ₹50,00000 होना बताया गया बरामद शुदा बाघ के खाल की अनुमानित कीमत 50 लाख रूपया एवं आरोपियों के द्वारा बाघ की खाल की तस्करी में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन क्र. CG 12 AJ 0256 की अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये तथा आरोपियों का दो नग मोबाईल कीमती 20 हजार को जप्त किया गया है, आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। वन्य प्राणी बाघ का शिकार कर तस्करी करने में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में आरोपियों से जानकारी के आधार पर विवेचना की जा रही है। संलिप्त आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।